अगर बठिंडा या 50 किलो मीटर के अंदर केटरिंग का कोई भी काम हो।
तो एक ग्रुप मेम्बर हैं,
जिनका काम और दाम दोनों देख कर आप हैरान हो जाएंगे।
ज्यादा छोटा फंगक्शन तो शायद वो ना कर पायें। लेकिन 50 बंदों से अधिक का कोई भी फंगक्शन हो तो एक बार मुझे आप जरूर बताना। आप मायूस नहीं होंगे।
लेकिन अगर ज्यादा दाम के पीछे ही दोड़ना है तो फिर शायद उनके साथ न बन पाए। क्यूंकी नॉर्मली वो क्वालिटी अच्छी देने का यत्न करते हैं। उनका नाम वेद निधि शर्मा जी है। और मैं उनके काम की बहुत सराहना करता हूँ। मैं देख चुका हूँ उनका एक फंगक्शन और उसके रेट।