अगर आप भी बठिंडा की अनलाइन मीटिंग्स में शामिल होना चाहते हैं, और बठिंडा की अपनी कोई भी समस्या बताना चाहते हैं तो इस पोस्ट के हिसाब से बड़े आराम से बठिंडा की रोजाना होने वाली ऑनलाइन मीटिंगस में जॉइन होकर अपनी बात रख सकते हैं।
Thanks, Bobby Ji, you have taken up this matter. सभी बठिंडा निवासियों की जानकारी के लिए, देव समाज मंदिर बठिंडा में जो ज़ुल्म की आंधी चल रही है, वह केवल फिल्मों में ही देखी गयी है। चाहे नाजायज कब्ज़ा हो, चाहे डाका हो जिसे फेसबुक पर लाइव दिखाया गया हो, चाहे रोज़ की धमकियाँ हों, चाहे गन्दी गlलियां हों जिन्हें फेसबुक पर लाइव दिखाया गया हो, चाहे CCTV फुटेज हो, Bathinda Administration को कुछ दिखाई नहीं देता l हम आप सभ से मदद की विनती करते हैं l