सेंट्रल गवर्नमेंट की करोना से बचने के लिए एंड्रॉयड एप (पंजाब गवर्नमेंट की तरफ़ से भी एक है)।

सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने एक एप लॉन्च कर दी है, जो आप की लोकैशन के हिसाब से आपको आपके आस्पआस उन लोगों की वार्निंग देती रहेगी, जहाँ पर हाई रिस्क ज़ोन है।

यही नहीं, यह एप हर टाइम आपको इंडिया में, और आपके एरिया में सस्पेक्टिड केसेस बढ़ने और कम होने की रियल टाइम जानकारी भी देती है। साथ ही आपको कुछ आपके हिसाब से suggestion भी देती रहती है।

यह आपकी ऐक्टिविटी के हिसाब से आपको आगाह भी करती है की आपकी मूवमेंट गलत हो रही है।

Corona Kavach नाम की इस एप को आप इस लिंक से एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इतनी जल्दी इतने उपरलों सिर्फ मोदी के नेत्रत्व में ही हो सकते हैं। या फिर योगी के नेतृत्व में। करने वाले ऑफिसर तो वही हैं, पहले वाले, लेकिन जब लीडर काम का हो तो फिर पुरानी मचीनरी भी चल पड़ती है।

जब आप पहली बार इसमें लॉगिन करने के लिए अपना अकाउंट बनाएंगे, तो हो सकता है की पहली बार में otp न आए। लेकिन सब्र रख कर आपको थोड़ी देर बाद दोबारा ट्राइ करना पड़ सकता है। क्यूंकी कुछ ही देर में इसके आधे मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।
|||||||||||||||||||||||||| ========================= |||||||||||||||||||||||||||
ईसके साथ ही पंजाब गवर्नमेंट ने भी एक एप लॉन्च की है, जिसका नाम Cova कोवा है।
उसमें भी मैंने यहाँ से डाउनलोड करके लॉगिन कर लिया है, वो भी अच्छी लग रही है, लेकिन उसके फीचर अभी चेक नहीं कर पाया।

किसी को कुछ भी पूछना हो तो नीचे रिप्लाइ करे। पर्सनल फोन/संपर्क से बचें।