बठिंडा हेल्पर की तरफ से जो ऑनलाइन मीटिंग शुरू की गई थीं, वो अब लाइव भी हो गई हैं।
यदि आप भी उन मीटिंगस में शामिल होकर कुछ कहना चाहते हैं, तो तीन स्टेप हैं:
- अपने एंड्रॉयड/apple फोन पर Zoom Cloud Meeting app डाउनलोड करें।
- उसमें अपनी गूगल आइडी (या फिर फेस्बूक आइडी) से लॉगिन करें।
- हमारे द्वारा दी गई इस मीटिंग आइडी के साथ जॉइन जॉइन हो जाएं (बशर्ते की हम उस वक्त मीटिंग होस्ट कर रहे हों): 2101838567
यही तीनों काम, यानी एप डाउनलोड, उसमें लॉगिन, और मीटिंग जॉइनिंग, इस लिंक पर क्लिक करके भी हो जाएंगे।
अगर कोई भी दिक्कत आए तो इस पोस्ट में सारा तस्वीरों के साथ भी और विडिओ के जरिए भी समझाया गया है।
यदि फिर भी कुछ पूछना है तो फिर आप मुझे 94-7878-4000 पर व्हाट्सप्प/टेलग्रैम भी कर सकते हैं।
और यदि आप पहले घटित हुई कोई भी मीटिंग देखना चाहते हैं, तो उनको देखने के 2 तरीके हैं,
-
एक तो बठिंडा हेल्पर की वेबसाईट के इस टॉपिक में/पर।
-
दूसरा हमारे दो में से किसी एक यूट्यूब चैनल पर (मार्च के महीने की मीटिंग्स ज़्यादातर इस पर्सनल यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गईं थीं। उसके बाद के दिनों की [इस यूट्यूब ब्रांड चैनल) इस यूट्यूब चैनल पर।
-
दोनों (बठिंडा हेल्पर वेबसाईट और यूट्यूब चैनल) पर आपको हमारी लगभग सभी पुरानी ऑनलाइन मीटिंग/विडिओ मिल जाएंगी। और यदि उसी वक्त कोई लाइव मीटिंग चलती हुई तो यूट्यूब चैनल/पेज की उस लिस्ट में वो लाइव मीट पहले नंबर पर, ‘लाइव’ के बैज के साथ दिख रही होगी।
इसके इलावा, जब भी हम लाइव होते हैं, तो उसका लिंक बठिंडा हेल्पर की वेबसाईट और बठिंडा हेल्पर के व्हाट्सप्प ग्रुप में भी शेयर करते हैं।
अगर फिर भी कोई दिक्कत आए तो जिस स्टेप पर आपको दिक्कत आ रही है, उसका स्क्रीन शॉट मुझे व्हाट्सप्प करें।
बॉबी जोफ़न
94 7878 4000