आज 22 मई, 2020 को बठिंडा पुलिस का एक मुलजिम, अपनी वाइफ की पिटाई करता है। वो 100 पर काल करती है। पुलिस वाले आते हैं, पर देखते हैं की जिसके खिलाफ कम्प्लैन्ट है, वो भी एक कांस्टेबल है, और उसको कुछ भी नहीं कहते, दोनों को चुप करवाते हैं, लेकिन उसका हज़्बन्ड उनके सामने ही वाइफ के फिर चपेड़े मारता है।
उसकी वाइफ लाइव काल पर बठिंडा हेल्पर से रीक्वेस्ट करती है की इस सब को सारे बठिंडा वासियों को दिखाओ। मैं वो व्हाट्सप्प विडिओ काल दूसरे कैमरा से रिकार्ड करता हूँ, और काफी हद तक लैडी को सही पाता हूँ।
उसके बाद मैं हज़्बन्ड को एक मोका देने की खातिर कई बार काल करता हूँ। पर वो नही उठाता। न ही वो अपना व्हाट्सप्प चेक करता है।
उसके बाद मैं सोचता हूँ की अगर एक बार वो लैडी की व्यथा वाइरल हो गई तो उस कांस्टेबल की नौकरी, और बठिंडा/पंजाब पुलिस की साख मिट्टी हो जाएगी। इसलिए मैं पंजाब पुलिस की हेल्पलाइन 181 पर संपर्क करता हूँ। अपनी आइडेंटिटी बताता हूँ। और कहता हूँ की मैं वो विडिओ अनलाइन डालने से पहले, सिर्फ नानक सिंह (लोकल ssp) को दे सकता हूँ। उनका जबाब यह था की उनके पास नंबर नहीं है, ssp का। और मैं खुद अपने आप ही पुलिस के वेबसाईट से ढूंढ लूँ।
मैंने कहा जब आपको गरज नहीं है, तो मुझे क्या गरज पड़ी है।
वो सारी चीज मैं आपके सामने इस विडिओ में दिखा रहा हूँ:
अगर इस पर पुलिस ने कोई एक्शन न लिया, तो मैं वो असली विडिओ सोशल मीडिया पर डाल दूंगा।
#rajni
#PP
#surinder
#punjab-police
#constable