भीरा, जिसको कई लोग भीरा बदमाश भी कहते थे। जिसने धडले से अपनी ज़िंदगी जी है।
और जो सुनने में आया है की कई सो करोड़ का मालिक होगा।
देख लो अंत में कैसी मौत मर गया। सुना है की अंतिम दो दिन तड़पता रहा, लेकिन किसी ने कोई परवाह नहीं की। कोई रिश्तेदार तक पास नहीं था। खुद का नजदीकी कोई नहीं था। और अंत में सरकारी अस्पताल में ही इस दुनिया को छोड़ कर चला गया।
और अंत में, अंतिम-संस्कार भी, सरकार ने किया है।
कहाँ जाती है यह बात। यदि यह बातें सही हैं, तो बड़े दुख की बात है। की 200 करोड़ तक का मालिक, और दर्द से तड़पता हुआ, बिना अपनों के नजदीकियों के, यूं जाना पड़ा उसको!!!