टेलग्रैम में हरेक बंदे की, ग्रुप की, चैनल की, एक यूजर आइडी बन सकती है। उसका फ़ायदा यह है की वो आइडी यूनीक होती है और जिसको भी आप चाहें, उस आइडी के थ्रु आपसे संपर्क कर सकता है।
मान लो मैंने टेलग्रैम पर अपना नाम ‘बॉबी’ रखा है। लेकिन जब कोई बंदा ‘बॉबी’ सर्च करेगा तो उसको सेकड़ों बंदे, जिनका नाम मेरे से मिलता है, ‘बॉबी’ नाम वाले सामने आ जाएंगे। लेकिन यदि मैंने अपनी एक यूनीक आइडी बना रखी है, तो वो आइडी सिर्फ मेरी ही होगी।
इसके इलावा कोई भी बंदा @ की निशानी लगा कर मुझे अपनी बात में इन्वाल्व कर सकता है। (जैसे की ट्विटर, फेस्बूक आदि सब जगह होता है)।
अब सवाल है की अपनी आइडी बनाई कैसे जाए। बिल्कुल सिम्पल है।
Go to Settings> Username.
चेंज होने के बाद ऐसे दिखती है: