टेलेग्राम में अपना यूजर नेम क्यूँ और कैसे लगाएं?

टेलेग्राम में अपना यूजर नेम लगाने का सबसे बड़ा फ़ायदा है की आप किसी के साथ भी अपना यूजरनेम/यूसर्नेम शेयर करेंगे तो वो आसानी से आपसे संपर्क कर सकता है।
उसके बिना यदि वो आपके नाम से आपसे संपर्क करना चाहेगा तो उसके सामने, आपके नाम से मिलते जुलते सेकड़ों और/दूसरे यूजरस भी या जाएंगे।

इसके इलावा, आपके नाम के ऊपर क्लिक करके आपका प्रोफाइल ओपन नहीं हो सकता है, जबकि यूजरनेम के ऊपर क्लिक करके हो सकता है।

इसके इलावा, यदि किसी बात में वो आप से मुखातिव होना चाहे, आपको पुकारना चाहे, तो यूजरनेम के बिना वो यह कर नहीं सकता। (उद्धारण के तोर पर इस वेबसाईट पर मेरा खुद का यूजरनेम यह है, और @ की निशानी लगाने के बाद कोई भी यह लिखेगा तो वो एक तरह से मेरे से मुखातिव है: @BobbyZopfan )


Telegram username/userid कैसे लगाई जा सकती है? बिल्कुल आसान:
टेलेग्राम की सेटिंग में जाएँ,

और यूजरनेम पर क्लिक करके अपनी पसंद का यूजरनेम चुन लें।

#telegram
#user
#name
#user-id

1 Like