कई दिनों से पेपर/प्रिंटिंग मार्केट में एक लावारिस जो की (शायद) टीबी से पीड़ित था, मार्केट में आसपास के शॉप कीपरस की सहायता से यहाँ लेटा रहता था, कोई न कोई शॉप कीपर उसकी कुछ न कुछ मदद करता रहता था।
उसको अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया। लेकिन वहाँ से कुछ ही दिन बाद वो वापिस आ जाता था।
आखिर परसों उसका परमात्मा के घर से बुलावा आ गया। और वो चला गया। सहारा वालों ने उसकी डेड बॉडी उठाई (और संस्कार किया)।