दो दिन पहले हमने अपनी शॉप के पास से 2 मोटर साइकिल चोर पकड़े थे, जिन्होंने व्हिडिओ पर स्वीकार किया था की हाँ वो चोरी करने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस बुलाने पर आधे घंटे बाद आई, और आने के बाद भी वो कहते की वो तभी पर्चा दाखिल कर सकते हैं, यदि हम में से कोई उनके खिलाफ़ रिपोर्ट लिखवाएगा। अब आप खुद देखिए की क्या पुलिस अपराध पता चलने के बाद तब तक कोई एक्शन नहीं लेती या ले सकती जब तक की कोई पब्लिक का बंदा उनको शिकायत न करे?!!!
और उसके बाद आज मेरे पास एक लड़का bunty arora ( 9780947604) अपनी पड़ोसी ऑन्टी (मंजु बाला) के साथ आया और बताया की उनका एक साइकिल 3-4 दिन पहले, सुभाष मार्केट में से, इन्ही में से एक लड़के ने चोरी किया था, ऐसा उनको पूरा पूरा शक है। cctv की फुटेज साथ में अटैच है, आप खुद ही देखिए (ज्यादा क्लेयर नहीं है)।