अगर आपको टेलीग्राम पर नोटिफिकष्णस नहीं चाहिए तो

दोस्तों, अगर आपको व्हात्सप्प की तरह, ग्रुप/app में होने वाली किसी भी एक्टिविटी, चाहे खुद की, या दुसरे मेम्बेर्स की, की कोई भी notif नहीं चाहिए (हालाँकि फिर ग्रुप आपके किसी ख़ास काम का रहेगा नहीं), तो फिर आप एक और सिंपल सी notif ओन कर सकते हैं। जो आपको सिर्फ ब्राउज़र के थ्रू तभी मिलेगी, जब आप अपने ब्राउज़र में हमारी app खोलेंगे. इसके लिए आपको निम्न करना है। यह वाले स्टेप आपको देखने में मुश्कुइल लग सकते हैं, लेकिन जब करेंगे तो बिलकुल आसान लगेंगे।

इन सभी स्टेप्स की समरी बस इतनी सी है की …
आपको बठिंडा हेल्पर app/वेबसाइट की सेटिंग> प्रैफरेंसेज> Notifications के अन्दर जाकर ‘Live Notifications’ इनेबल करनी हैं और दुसरे आपने सेटिंग्स> प्रैफरेंसेज> प्रोफाइल> टेलीग्राम Notifications में अपनी चैट id (जो की आपको टेलीग्राम app इनस्टॉल करके, उसके अन्दर 'बठिंडा.xyz नाम के बोट से तुरुन्त मिल जाएगी) फिल करनी है।

डिटेल्ड इंस्ट्रक्शनस निचे दी गयी हैं। अगर फिर भी कोई स्टेप समझ में न आये, तो इस 7:17 मिनट के विडियो के पहले 3 मिनट में ही यह दिखाया गया है।

किसी भी app/वेबसाइट पर होने वाली एक्टिविटी आपको 3 तरीके से notify की जा सकती है. हमारा यह वेबसाइट तीनों ही तरह की notifs को सपोर्ट करता है।

  • पहली तरह की नार्मल notif तो आपको आपकी ईमेल id पर अपने आप मिलती रहेंगी।
  • दूसरी तरह की notif लेने के लिए आपको Bathinda.xyz की Settings> Preferences> Notifications के अन्दर ‘Enable Notifications’ को सेलेक्ट करना होगा।

‘Enable Notifications’ पर क्लिक करते ही आपका ब्राउज़र/मोबाइल आपको ‘अप्रूवल’ के लिए प्रांप्ट करेगा, जहाँ आपने ‘Approve या Accept’ करना होगा।

अगर आपको यह आर्टिकल समझ में नहीं आया तो येही प्रोसेस, आप इस विडियो भी देख सकते हैं। इस 7:17 मिनट के विडियो के पहले 3 मिनट में इसी कांसेप्ट को दिखाया गया है।

  • इसके बाद तीसरे तरह की notifs लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल करना होगा, और उसकी डिटेल इस आर्टिकल में या फिर 9:13 मिनट के इस विडियो में समझाई गयी है।

Notifications तीन प्रकार की होती हैं

  • पैसिव notifs. यानी आपको आपके जरूरत की एक्टिविटी की जानकारी ईमेल पर मिलती रहेगी।
  • दूसरी होती हैं, लाइव notification (जो इस आर्टिकल में ऊपर समझाई गयी हैं)। यह आपको कंप्यूटर पर आपके ब्राउज़र के थ्रू मिलती हैं और मोबाइल पर ब्राउज़र या app के थ्रू मिलती हैं, जब आप उनको खोलते हों, या कई बार उनके उपर एक लाल से रंग में notifs की संख्या लिख कर आ जाती है, यानी की इतनी नयी पोस्ट आपके लिए आई हुई हैं।
  • और तीसरी होती हैं, पुश notifs. जो व्हात्सप्प, टेलीग्राम, Olx आदि की तरह आपके मोबाइल की स्टेटस बार में मिलती हैं, चाहे वो app/वेबसाइट आपने खोला हो या न खोला हो।

अपना वेबसाइट/app, तीनों ही तरह की notifis सेंड/सपोर्ट करता है।