मेरा नाम दीप सिंह है।
मेरी उम्र लगभग 30 वर्ष है।
मैं 12th पास हूँ।
मैं maur में रहता हूँ और वहीं से पढ़ा हूँ।
मैं भटिंडा साइड कोई काम की तलाश में हूँ। मेरी जरूरत कम से कम 8 हजार की है। क्यूंकी 2000 तो मेरा आने जाने का किराया ही लग जाया करेगा।
पहले मैं maur के एक अस्पताल में 8 वर्ष काम कर चुका हूँ।
मेरे लायक कोई भी काम हो तो प्लीज जरूर बताएं।
मैं 5 दिन के लिए फ्री काम करने के लिए तयार हूँ, उसके बाद आपको जीतने जाँचे मुझे मेरी काबलियत मुताबिक सैलरी बता देना जी। उन 5 दिन में मैं ट्रेन के टाइम के हिसाब से लगभग 9 से 4 ड्यूटी दे पाऊँगा।
मेरे पिता जी खेती करते हैं।
दीप सिंह
7696103574