मेरा नाम परवीन कौर है। मेरी उम्र 25 वर्ष है। मैं बढ़िया नंबर के साथ 10 पास हूँ, मैं मुक्तसर से बिलॉंग करती हूँ।
मेरे पिता जी मजदूरी करते हैं।
मैं बठिंडा में पिछले 3 वर्षों से काम कर रही हूँ।
लेकिन लॉक डाउन के बाद थोड़ी सेटिंग हिल गई है। पहले मैं 15 हजार रूपी महिना भी कमाने लग गई थी।
अब मैं और मेरी सहेलियाँ वर्धमान में काम कर रही हैं, वहीं पर वर्धमान के हॉस्टल में ही रह रहीं हैं। लेकिन वहाँ पर काम कुछ खत्म सा हो रहा है।
यदि मेरे और मेरी सहेलियों के लिए कुछ काम हो तो जरूर बताएं। हम मेहनती लड़कियां हैं। यदि चाहें तो 1-2 दिन आप काम करवा के देख सकते हैं।
परवीन कौर
6239243692