कल आपको बताऊँगा कि सिर्फ 10 रूपी में आप अपनी एनक का फ्रेम कैसे ख़रीद सकते हैं।
क्या आपको सिर्फ 10 से 100 रूपीस में अपनी ऐनक या उसका अकेला फ्रेम चाहिए? टॉप क्वालिटी के।
एक एप है। जहां पर 600 रूपीस से फ्रेम शुरू हो जाते हैं, फ्री में।
उस अप्प के 2 ड्रा बैक यह हैं की एक बार आपको पूरे पैसे देने पड़ते हैं, चाहे जीतने मर्जी का ऑर्डर दें। उसके तुरंत बाद आपको 1000 से 1500 रूपीस तक का कैशबैक मिल जाता है। तुरुन्त।
Amazon, Paytm, PhonePe आदि में 100% कैश बैक है पहले ऑर्डर पर (कूरियर खर्च भी लगभग फ्री)
और दूसरे यह है की, एप में फ्रेम चूज़ करना, लेंस की पावर चूज़ करनी, थोड़ी मुश्क़ुइल है। आदमी कन्फ्युज सा हो जाता है।
जब आप लॉगिन करेंगे तो आपके सामने 4 ऑप्शन आती हैं:
- eyeglasses (यानी नंबर वाले स्पेक्ट्स)
- सन ग्लाससेस (यानी बिना नंबर वाले धूप वाले चश्मे)
- पावर सन ग्लाससेस (यानी नंबर वाले और धूप वाले एक साथ)
- कम्प्युटर ग्लाससेस (यह नंबर वाले आइ ग्लाससेस ही होते हैं, लेकिन थोड़ा कम्प्युटर की रोशनी को आँखों पर असर कम होने देते हैं, ऐसा कहा/माना जाता है। और इसके फ्रेम ऐसे दिखाते हैं जैसे की यह फ्रेम ज्यादा fancy होने की जरूरत न हो और इसलिए फ्रेम सिम्पल से डिज़ाइन वाले होते हैं। इसलिए मैं इनको चूज़ करने की राय नहीं देता। इसकी बजाय, आइ ग्लाससेस चूज़ करके, उसमें से ब्लू कोटिंग वाले लेंस चूज़ कर लें, वो भी येही बात बन जाएगी)
लेकिन मेरे रिश्तेदार ने 800 रूपीस का फ्रेम मंगवाया (बिना लेंस के), 800 पे किया, और तुरुन्त 800 कैश बैक आ गया।
और 10 रूपीस कूरियर के देकर 6 दिन में बढ़िया फ्रेम आ गया।
अब यह प्रोसैस आपने करना है या नहीं, आपकी मर्जी है।
मैंने खुद अभी तक नहीं किया। इसलिए मैं अभी इनकी पूरी गैरंटी नहीं ले सकता हूँ।
लेकिन जो फ्रेम आया था, वो मैंने देखा है, बहुत ही बढ़िया क्वालिटी थी।
और वो कहता की उसने अकेले ने नहीं, पूरे ऑफिस ने ही मँगवा लिए।
अप्प का नाम है, ये लिंक क्लिक करके सीधा ऑफर पेज ही खुलेगा: coolwink
नोट: यह ऑफर सिर्फ पहली बार मिलती है। यानी एक लॉगिन id पर एक बार 1500 रूपीस फ्री।
और एक बात, इनकी शर्तें कुछ थोड़ी बहुत बदलती रहती हैं, इसलिए ऑर्डर करने से पहले पेमेंट ध्यान से करें।