Copy Paste:
जी हां , में एक व्यापारी हूं और मेरे हिसाब से मैं एक अर्थव्यवस्था के लिए प्राणदाता हूं । मेरी भी मोदी सरकार से कुछ गुजारिश है ।
-
मेरी सरकार से विनती है कि हमें Minimum margin on Price ( MMP) 10% दिलवाया जाए और इसके लिए जल्द से जल्द केन्द्र सरकार कानून बनाए ।
-
सरकार हम व्यापारियों को Minimum Monthly Salary ( MMS) 3 लाख रुपए प्रति महीने देने की गारंटी देवें । इतनी महंगाई में खर्चा चलाना मुश्किल है ।
-
मुझे मेरा व्यापार चलाने के लिए मुफ्त बिजली , पानी , जेनरेटर और 1 एकाउंटेंट और एक असिस्टेंट उपलब्ध करवाया जाए ।
-
मैंने अपनी पढ़ाई / व्यापार के लिए जितना भी बैंकों से लोन लिया है उसे आज ही माफ किया जाए ।
-
क्योंकि मैं एक करदाता, नौकरी दाता , आय दाता, GST दाता , प्राणदाता हूं और मेरा महत्व किसी भी अन्नदाता (जो की पूरा मूल्य ले कर मुझे अन्न बेचता है ) से ज्यादा है इसलिए मेरी सभी आय को करमुक्त किया जाए ।
-
सभी व्यापारियों को 60 वर्ष के उम्र के पश्चात पेंशन मिलनी चाहिए क्योंकि हमने अपने जीवन में हजारों लाखों, करोड़ों लोगों को जीवन यापन के लिए रोजगार दिया हैं ।
-
मेरे ऊपर लगे आज तक के सभी इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स, GST, proffession tax के केस हटा लिए जाएं और मुझे बाइज्जत बरी किया जाए ।
अगर हमारी मांगे नहीं मांगी गई तो हम सभी व्यापारी अपनी गाडियां, ट्रक, हाथगाड़ी, टेंपो लेकर दिल्ली का घेराव कर देंगे और पूरी जिम्मेवारी सरकार की होगी ।
अखिल भारतीय व्यापारी एसोसिएशन