घर में प्लास्टिक का कोई खिलौना या कोई और जरूरी चीज़ टूट जाए तो कैसे 10 मिनट में...

अगर आपके घर में प्लास्टिक का कोई खिलौना या कोई और जरूरी चीज़ टूट जाए तो कैसे उसकी heating /soldering आइरन से (जो घर में एक जरूरी, काम का टूल है और 100 रुपये का मिल जाता है) आराम से जोड़ लिया।
विडियो में बोलना मैं भूल गया की इतनी छोटे फ़ाल्ट के कारण, यह नया ही लेना पड़ना था, पूरा पम्प। शॉप कीपर इसके पार्ट रखते नहीं (जान भूझ कर जैसा की मुझे किसी मैकेनिक ने बताया)

3 Likes