अगर मोदी जी हारे तो क्या होगा

हालाँकि मोदी हारेगा यह बात असंभव है क्योंकि करोड़ों लोगों के परिवार का अब वह एक हिस्सा बन चुका है और हमारा लक्ष्य 400 पार ही है

फिर भी कुछ मूर्खों के लिए लिखा है , ध्यान से पढ़ लो :fire:

मोदी हारेंगे तो असल में हारेंगे आप…चलिए मान लेते हैं कि, मोदी चुनाव हार गए, तो होगा क्या ? उनकी जगह कोई दूसरा प्रधानमंत्री आएगा, फिर भी मोदी को जीवन भर सुरक्षा और रहने के लिए दिल्ली में घर तो मिलेगा ही । साथ ही साथ पेंशन भी मिलेगी, मोदी का क्या जायेगा…???

क्या मोदी का कोई भाई शि’वपाल की तरह गुण्डा है जो उसकी गुण्डागर्दी नहीं चलेगी…क्या मोदी का भाई सरकारी ठेकेदार है जो उसे ठेका नहीं मिलेगा…क्या मोदी के बहनोई ब्लाक प्रमुख हैं…???

क्या मोदी का कोई बेटा या बेटी है जिसका राजनीतिक कैरियर सेट करने की चिंता मोदी को हो…क्या बिगड़ जायेगा मोदी के हारने से मोदी का…मोदी की चिंता छोड़ो अपनी चिंता करो…

मोदी हारा तो तुम हार गये समझो, ये देश हार गया समझो, हमारी सेना हार गयी समझो, अलगाववादी जीत गए समझो मोदी की हार इस पूरे देश की हार है, जिसे आज़ादी के बाद भी लूटा गया |

मोदी हार गया तो वही लोग आएंगे जिन्होंने इस देश को लूटा, अपने परिवारों को अरबपति कर दिया और ये मोदी की नहीं तुम्हारी हार होगी मोदी का साथ दो, ये शख्स तुम्हें नहीं तो तुम्हारे देश को कुछ तो देगा ही देगा .

2 Likes

Bhai , तुम बिलकुल सही कहते हो।

लेकिन शशि थरूर ने अपनी किताब ‘inglorious empire’ में बिलकुल सही लिखा है की इंडिया जैसे बड़े देश की अनपढ़ जनता के लिए अपनी वर्तमान पार्लियामेंट के लिए चुनावी व्यवस्था ठीक नहीं है।

इसमें जनता लंबे समय का अच्छा बुरा कम देखती है, (या देख नहीं पाती है) और बस ऊब कर हर बार या 10 साल बाद बदलाव जरूर देखना चाहती है।

इसी के चलते, देखना, कभी न कभी राहुल गांधी को पीएम भी बना देगी।

1 Like

You’re correct. Losers are us only. Not an honest and genius like Modi ji.

1 Like