टेक्स्ट एडिटिंग टूलबार और फ़ाइल/फोटो अपलोड बटन

नीचे लिखी गयी पोस्ट थोड़ी पुरानी हो गयी है। पहले प्रीव्यू बटन जहाँ होता था, वहाँ से अब जगह बदल चुकी है। और वैसे भी नयी पोस्ट थोड़ी ज्यादा डीटेल में और बढ़िया तरीके से लिखी गयी है।
आप नीचे दी गयी पोस्ट को चाहे रहने दें और यह नयी पोस्ट पढ़ लें। वैसे अगर नीचे दी गयी पोस्ट ही पढ़नी है, तो भी कोई ज्यादा फ़र्क नहीं पड़ेगा।

अगर आप कोई नया टॉपिक लिख रहे हैं, और आपको कोई टेक्स्ट बोल्ड/इटलीक करना है, या फिर कोई लिंक डालना चाहते हैं, तो आपको ‘फोर्मेटिंग टूलबार’ की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको अपने मोबाइल में यह टूलबार नहीं दिख रही है तो तो फिर आपको नीचे दिखाये 2 नंबर बटन पर क्लिक करना होगा।

जो 1 नंबर पर टूलबार दिखाई गयी है, वो देखने के लिए आपको 2 नंबर बटन, जो टॉप-राइट में एरो से दिखाया गया है, वो क्लिक करना होगा।
और यदि मोबाइल में आपको कोई फोटो/औडियो/विडियो/फ़ाइल अपलोड करनी है (10 एमबी तक), तो आपको नीचे बॉटम-राइट कोर्नर में (3 नंबर बटन) पर क्लिक करना होगा।

अगर आप पीसी पर नया टॉपिक क्रिएट कर रहे हैं, या रिप्लाइ कर रहे हैं तो जो उपर 2 नंबर बटन से आपको एडिटिंग टूलबार दिखाई गयी है, (जिसमें टेक्स्ट बोल्ड/इटलीक आदि करने के बटन हैं), उसी में 7वे नंबर पर जो बटन है, उससे आप फ़ाइल/फोटो आदि अपने msg में डाल सकते हैं।

2 Likes