निगम को रिश्वत देकर कोई भी अवैध कब्जे करवा सकता है।

आखिर इस तरह के अवैध कब्जे करने की हिम्मत इनमें आती कहाँ से ऐसा नहीं लगता की कही न कही नगर निगम के अधिकारी इस तरह के अवैध निर्माण में लिप्त है अगर नगरनिगम कार्यवाही नहीं करता तो ऐसा लगता की कही न कही नगर निगम के छोटे से लेकर बड़े अधिकारीयों को चढ़ावा चढ़ाया जाता है तभी ऐसा मुमकिन है शिवसेना पंजाब और पंजाब सहारा समाचार की टीम ऐसे अवैध कब्ज़ा धारकों को और नगरनिगम के उन अधिकारीयों को बेनकाब करेगी जो इस काम में लिप्त है .अगर आप को भी कही अवैध निर्माण होता दिख रहा है तो उसकी फोटो 9463421212 या 8837596899 पर भेज दें पूरी कार्यवाही का हम विश्वास दिलाते है।

3 Likes