मेरे साथ अक्सर ऐसा होता है की मैं अपने हैडफोन पर यूट्यूब विडियोस की अकेली आवाज़ सुनते रहना चाहता हूँ। पर प्रोब्लेम यह है की जब भी यूट्यूब एप बैक्ग्राउण्ड में चली जाती है, या उसके उपर कोई दूसरी एप आ जाये, या मोबाइल को पॉकेट में रख लें और मोबाइल स्क्रीन लोक लग जाए, तो यूट्यूब विडियो स्टॉप हो जाता है। इनमें से कुछ भी होने पर।
अगर आप भी मेरी तरह यूट्यूब लैक्चर सुनने के शोकीन हैं (खास तोर पर मॉर्निंग वॉक के टाइम ) तो मैं आपको ऐसी ट्रिक बताने वाला हूँ, जो है तो छोटी सी, लेकिन काम उसने बड़ा कर दिया।
आपको अपने मोबाइल पर क्रोम या फ़ायरफ़ॉक्स आदि कोई भी ब्राउज़र ओपेन करना है, और उसमें यूट्यूब ओपेन करके अपना मनपसंद का विडियो चलाना है।
अगर आप चाहें तो इसको थोड़ा आउर आसान बना लें। आप अपनी पसंद का विडियो यूट्यूब अप्प में ही खोज लें। उसके बाद उस विडियो के नीच जो शेअर का बटन होता है, उसको क्लिक करके, 'कॉपी लिंक' कर लीजिये। और फिर वही लिंक क्रोम या अपनी पसंद के ब्राउज़र में पेस्ट करके सीधा वही विडियो ओपेन कर लीजिये।
अगर आप को यह चीज़ रूटीन में चाहिए, और एक स्टेप और कम करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल में फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र इन्स्टाल कर लीजिये। इसको करने के बाद, यूट्यूब एप में आपको लिंक कॉपी करने की जरूरत नहीं। वहाँ पर शेअर बटन क्लिक करने के बाद उस लिस्ट में सीधा ‘एड़ टू फ़ायरफ़ॉक्स’ की ऑप्शन आती है। उससे यह विडियो सीधा फ़ायरफ़ॉक्स में खुल जाएगा। और वहाँ आपने फ़ायरफ़ॉक्स मेनू में से 'डेस्कटॉप ऑप्शन चूज़ कर लेनी है (और मोबाइल लोक लगा लेना है)। यानी यूट्यूब में जो भी विडियो चल रहा है, मोबाइल लोक लगा कर, उसकी सिर्फ औडियो सुनने के लिए आपको कुल 3 (या 4) क्लिक करने हैं।
उसके बाद आपको क्रोम (या जो भी ब्राउज़र आप यूस कर रहे हैं), उसके मेनू में जाइए और इस साइट का डेस्कटॉप वर्शन चूज़ कर लीजिये/सिलैक्ट कर लीजिये।