अक्सर बठिंडा से लेकर चंडीगढ़ तक, लोगों में यह सुनने को मिलता है क्यूंकी गूगल पर 3 टोल ही दिखाता है, तो 2 टोल गैर कानूनी चल रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। हमारी टीम में से किसी ने इस सम्भ्न्ध में आरटीआई डाली।
National Highways Authority of India के नीचे रोड ट्रांसपोर्ट एंड highways मिनिस्टरी काम करती है। और Ministry of Road Transport & Highways के नीचे प्रोजेक्ट इम्प्लिमैनटेशन का गठन होकर यह टोल रोड बनी हैं।
-
Project Implementation Unit (PIU), Bathinda के नीचे 2 टोल हैं।
इसमें से भटिंडा तपा वाला PIU+ PWD Punjab द्वारा बनाया गया है। और तपा संगरूर वाला PIU Bathinda द्वारा बनाया गया है। -
PIU, Mohali के नीचे भी 2 हैं। दोनों पटियाला जीरकपुरा के बीच पड़ते हैं। टोल प्लाज़ा अजीजपुर और धरेरी जटां
-
और PIU Chandigarh के नीचे 1 है: संगरूर बाइ पास टू पटियाला बाइ पास।
इन सभी की आरटीआई कॉपी नीचे पेस्ट कर रहा हूँ।
इन सब का मतलब है की गूगल पर पूरी इन्फॉर्मेशन सही मोजूद नहीं है।