टेलेग्राम एप में मैंने यह पॉइंट एक्सट्रा देखे हैं।

  1. व्हात्सप्प में जब हमें कोई पुराना msg ढूँढना होता है, (सर्च करने के इलवा) तो ऊपर की तरफ स्क्रोल कर-कर के हमारी उंगली थक जाती हैं। लेकिन ‘टेलेग्राम’ में किसी भी msg के उपर दी गयी डेट को क्लिक करके हम लोग सीधा उसी डेट में पहुँच जाएंगे, जिस डेट में हम जाना चाहते हैं।
    मान लीजिये, हम ने आज से 4 महिना पहले जनवरी 19 का कोई msg ढूँढना है। तो व्हात्सप्प में तो आप ट्राइ करके देखिये, आप थक कर छोड़ देंगे, लेकिन उस डेट पर नहीं पहुँच पाएंगे। या फिर आगे चले जाएंगे, या फिर पीछे, दोबारा फिर स्क्रोल करनेगे।
    लेकिन टेलेग्राम में आज कल के किसी भी msg के उपर जो डेट लिखी है, उस पर क्लिक कीजिये, वो आपसे दिन, महिना साल, पूछेगा जिस डेट के msg आप देखना चाहते हैं, और क्लिक करते ही वही डेट आपके सामने तुरुनत।

गुड feature।

** नोट: जैसे की मैं बहुत बार बताता हूँ, टेलेग्राम के msg, फोटोस, आपके मोबाइल में कोई जगह नहीं घेरते, यह सीधे उनके सर्वर पर रहते हैं, इसलिए आपको अपना मोबाइल खाली करने के लिए कभी कोई msg डिलीट करने की जरूरत नहीं। आप 10 वर्ष का रेकॉर्ड भी पड़ा रहने दे सकते हैं।

3 Likes

व्हात्सप्प में जब आप किसी msg को सेव करने के लिए उसको स्टार कर देते हैं, तो ऐसा आपके पास सेकड़ों msgs इकथे हो जाते हैं। तो आपके पास कोई तरीका नहीं है की आप starred msgs के अंदर भी सर्च करके कोई msg ढूंढ सकें। यानि सर्च इन द ओन्ली starred msgs.
image
लेकिन टेलेग्राम में आप इन ‘saved’ (टेलेग्राम में स्टार करने की बजाय msg को सेव msg में डाल लेते हैं) msgs को जब मर्जी अलग से सर्च कर सकते हैं।

** क्यूंकी टेलेग्राम के सभी msgs उनके खुद के सर्वर पर रहते हैं, तो यह app बहुत हल्की है। आपके मोबाइल को बिलकुल भी भर्ती नहीं, हैवि नहीं करती।

2 Likes

1 Like