होमियोपथी की 50 रूपी वाली यह जादूई क्रीम क्या कुछ कितनी जल्दी कर सकती है।

मेरी फिंगर्स पर एक अजीब तरह का रूखा पण सा पिछले 10-15 वर्षों में बढ़ कर अब इतना बढ़ गया था की दर्द करने लगा था। फिंगर्स के कुछ हिस्से पर। 15 वर्ष से बहुत धीरे धीरे बढ़ा था। बीच में मैंने कुछ डॉक्टरस को दिखाया भी, लेकिन जब तक द्वा खाता रेहता था, हट/कम हो जाता था, उसके बाद तुरुन्त फिर उतनी ही तीव्रता से आ जाता था।

उसके बाद मुझे कहीं से यह क्रीम पता चली। आप यकीन नहीं मानेंगे, जो रोग 15 वर्ष पुराना था, उसको इसने सिर्फ एक बार लगाने से 50% ठीक कर दिया। सिर्फ एक बार में।
उसके इलवा, पेरों की दरारें, कहीं भी बॉडी में खुश्की हो।

या फिर पेशाब वाली जगह पर लागे से हों। ऐसे सभी कामों को जादू की तरह ठीक करती है, यह 50 रूपीस की क्रीम जिस रोग पर शायद मैंने कुछ हज़ार लगा दिये हों, या लगाने के लिए तयार था।

इसके इलवा शायद जलने पर भी काम आ जाती हो, पर मैंने वो आजमाया नहीं।
उसकी फोटो यह है (हमारे घर में हमेशा रहती है ये)

3 Likes

A post was merged into an existing topic: होमियोपथी की 50 रूपीस वाली यह जादूई क्रीम

अगर आप बठिंडा की सभी डॉक्टर्स की ratings देखना चाहते हैं तो यहाँ, इस पोस्ट में, देख सकते हैं ।

1 Like