अगर आपको रिपोर्टिंग करने का शोक है। अगर आप थोड़ा लिख सकते हैं। या अपने आसपास के लोगों से आपके अच्छे relation रखने की आदत है। तो आप आसानी से रोज 500 से 1000 रूपी कमा सकते हैं, और साथ में मुफ़्त की मशहूरी भी पा सकते हैं।
आपको बठिंडा हेल्पर की वैबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहना होगा बस। और अगर आप दूसरे लोगों को भी साथ में जोड़ने की कुव्वत रखते हैं तो इनाम तेजी से बढ़ेंगे।
नीचे दी गयी स्कीमस कभी भी चेंज हो सकती हैं।
- अगर आप किसी भी नए यूसर को हमारी टेलेग्राम लिस्ट पर जोड़ कर, उसके मोबाइल पर इस वैबसाइट की एप इन्स्टाल करवाके, पहली पोस्ट डलवा देते हैं तो आप 50 रूपीस कैश इनाम के हकदार हो गए। एक बंदे के लिए, एक बार में, ऐसे इनामों की अधिकतम सीमा 500 रूपीस है। एक बार पेमेंट लेकर जाने के बाद आप फिर से नैक्सट पेमेंट लेने के लिए एक्टिविटी कर सकते हैं।
- अगर आपने बठिंडा के सम्भ्न्ध में, किसी भी मोबाइल से, कोई भी अच्छी पोस्ट डाली (जो कम से कम 600 कैरक्टरस की हो, तो आप 10 रूपीस कैश इनाम के हकदार हो गए। और अगर आपकी पोस्ट में उसी पोस्ट से संभन्धित कोई फोटो भी खींच कर डाली है तो 10 रूपीस फोटो के अलग से मिलेंगे। एक पोस्ट पर 20 रूपीस से अधिक नहीं मिलेंगे। इस स्कीम के तहत एक बार में आप अधिकतम 500 रूपीस प्राप्त कर सकते हैं। पेमेंट लेने के बाद आप फिर से एक्टिविटी करने के लिए तयार हो गए। आपकी पोस्ट का कुछ न कुछ मतलब होना चाहिए। देखने के लिए ऐसे नहीं लगना चाहिए की आप सिर्फ इनाम लेने के लिए पोस्ट लिख रहे हैं।
- आपकी पोस्ट पर जितने ‘लाइक’ आपको मिलते जाएंगे, उतने ही इनाम आप पाते जाएंगे। एक लाइक के 2 रूपीस। इस स्कीम के तहत एक बार में आप 100 लाइक (यानी 200 रूपीस) ले सकते हैं। एक बार पेमेंट लेने के बाद आप फिर से जीतने के हकदार हो गए।
- अगर आपने किसी और की पोस्ट पर रिप्लाइ किया तो हरेक रिप्लाइ के आपको 5 रूपीस मिलते जाएंगे। आपका रिप्लाइ कम से कम 200 कैरक्टरस का होना चाहिए। और रिप्लाइ अच्छा लिखा होना चाहिए। देखने में ऐसा न लगे की यह सिर्फ इनाम जीतने के लिए लिखा गया है। इस स्कीम में आप अधिकतर 200 रूपीस एक बार में जीत सकते हैं। 200 लेने के बाद आप फिर से नयी एक्टिविटी के लिए तयार हो गए।
किसी भी स्कीम को पूरा करने के बाद आपको हमें (सिर्फ टेलेग्राम अप्प के msg के द्वारा) तुरुन्त इन्फॉर्म करना होगा। 24 घंटे से भी अगर लेट आपने msg भेजा तो आप स्कीम का इनाम नहीं ले पाएंगे।
आपकी पोस्ट किसी दूसरी पोस्ट की नकल नहीं होनी चाहिये। लेकिन अगर आप किसी दूसरे वैबसाइट से पोस्ट उठा कर इस वैबसाइट पर अपने शब्दों में लिख रहे हैं, और वो 50% से ज्यादा अलग दिख रही है, तो आपकी पोस्ट अलग मानी जाएगी। लेकिन फ़ाइनल डिसिशन हमारा होगा।
आपको पैसे उनही नियमों के तहत मिलेंगे, जो नियम उस वक़्त लागू होंगे, जब आपने हमें इन्फॉर्म किया। मान लीजिये, आपने कोई एक्टिविटी 7 May को पूरी की, और उस दिन उस एक्टिविटी पर 20 रूपीस का इनाम था। लेकिन आपने 8 May को दोपहर को हमें टेलेग्राम msg किया और तब इनाम 30 रूपीस का हो गया। तो आपको अपने msg के 30 रूपी ही मिलेंगे। और अगर वो उस दिन घट कर 10 रूपीस का हुआ तो आपको 10 रूपीस ही मिलेंगे। आप अपने msg के साथ स्कीम के इस msg का सबूत प्रूफ के तोर पर भेज सकते हैं।
पहली बार आप अपना इनाम हमारे ऑफिस से कलेक्ट कर सकते हैं। और उसके बाद हम आपको आपका इनाम ऑनलाइन (गूगल पे, भीम, बैंक ट्रान्सफर) भी भेज दिया करेंगे।