#Tutorials टूटोरियल्स
#Training ट्रेनिंग
आप अपने मोबाइल/कम्प्युटर से 1 मिनट में पैसे भर सकते हैं। इसके लिए 2 ही बातें चाहिये बस।
- आपकी प्रॉपर्टि के साथ कार्पोरेशन में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए (यानी स्मार्ट कार्ड बन चुका होना चाहिए, चाहे वो स्मार्ट कार्ड आपके पास न हो, उसकी कोई बात नहीं)
- आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम/डेबिट कार्ड होना चाहिए। अगर कार्ड नहीं है तो नेट बैंकिंग भी चलेगी।
========== स्टेप्स टू टेक =======
- http://eservices.mcbathinda.com/ पर जाएँ
- अपना प्रोपेर्टी नंबर (ज़ोन नंबर के साथ) एंटर करें। जैसे की:
z300199
- आपके मोबाइल पर 4 अंकों का एक ओटीपी आएगा, ऐसे:
- आपने वो ओटीपी भर कर ‘लॉगिन’ पर क्लिक करना है, ऐसे:
- आपके सामने आपके तरफ़ पानी के और प्रोपेर्टी टैक्स के जो भी बकाया खड़े होंगे, वो यहाँ पर इस तरीके से शो हो रहे होंगे (थैंक गॉड, मेरी तरफ़ आज वो zero बैलेन्स दिखा रहे दे, वरना मेरी इज्ज़त कम हो जाती )
- जहां पर आपकी amount दिख रही होती है, उसके बिलकुल साइड में ‘पे now’ का बटन दिख रहा होगा। उसका स्क्रीन शॉट मैं नहीं दिखा पाया। लेकिन वो कोई खास बात नहीं। जब आप उस बटन पर क्लिक करेंगे तो नैक्सट स्क्रीन आएगी।
इस स्क्रीन में जिसके पैसे अदा होने हैं, उसकी तरफ 926 रूपीस बैलेन्स दिखा रहा है। इसके नीचे हमको खुद पैसे भरने पड़ेंगे जीतने हम पे करना चाहते हैं। यानी की हम 926 से कम या ज्यादा भी शायद भर सकते होंगे। - उसके बाद नीचे अमौंट भर कर, ‘पे’ बटन पर क्लिक कीजिये। इसके आगे बैंक का स्क्रीन शॉट भी मेरे पास अभी नहीं है। लेकिन उसमें आपने अपना बैंक, जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं, चूज़ करना है। या उस बैंक का डेबिट कार्ड की ऑप्शन चूज़ करनी है।
आज की डेट में अभी आप दूसरी एप, जैसे की भीम, फोन-पे, गूगल पे, अमज़ोन पे' आदि चूज़ नहीं कर सकते
- उसके बाद आपके बैंक का प्रोसैस शुरू हो जाएगा, जिसमें आपको बैंक का otp भी आएगा, और भरना होगा। और जब फ़ाइनल पेमेंट हो जाएगी, तो आपको कार्पोरेशन की तरफ़ से सक्सेसफुल का msg कुछ इस तरीके से आएगा:
Property Tax
Water Bill Payment