बठिंडा मिनी रिपोर्टर बनकर: मोबाइल पर सेकड़ों रूपीस रोज कमाएँ

image अगर आपको रिपोर्टिंग करने का शोक है। अगर आप थोड़ा लिख सकते हैं। या अपने आसपास के लोगों से आपके अच्छे relation रखने की आदत है। तो आप आसानी से रोज 500 से 1000 रूपी कमा सकते हैं, और साथ में मुफ़्त की मशहूरी भी पा सकते हैं।

केवल बठिंडा और इसके 10 किलोमीटर (लाइन के ऊपर क्लिक करके expand करें)

ये स्कीम/ऑफर बठिंडा और इसके 10 किलोमीटर के घेरे के अंदर आने वाले वासियों के लिये ही है। आपको बस बठिंडा हेल्पर की वैबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहना होगा बस। और अगर आप दूसरे लोगों को भी साथ में जोड़ने की कुव्वत रखते हैं तो इनाम तेजी से बढ़ेंगे।

नीचे दी गयी स्कीमस कभी भी चेंज हो सकती हैं।

  • 5 मिनट की एक्टिविटी: अगर आप किसी भी नए यूसर को हमारी टेलेग्राम लिस्ट पर जोड़ कर, उसके मोबाइल पर इस वैबसाइट की एप इन्स्टाल करवाके, पहली पोस्ट डलवा देते हैं (चाहे सिर्फ ‘हैलो’ लिखवा दीजिये) तो आप 50 रूपीस कैश इनाम के हकदार हो गए। एक बंदे के लिए, एक बार में, ऐसे इनामों की अधिकतम सीमा 500 रूपीस है। एक बार पेमेंट लेने के बाद आप फिर से नैक्सट पेमेंट लेने के लिए एक्टिविटी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको इस पोस्ट में लिखीं यह शर्तें पूरी करनी जरूरी हैं।

  • एक पोस्ट से 20 रूपी: अगर आपने बठिंडा के सम्भ्न्ध में, किसी भी मोबाइल से, कोई भी अच्छी पोस्ट डाली (जो कम से कम 400 कैरक्टरस की हो) तो आप 10 रूपीस कैश इनाम के हकदार हो गए। और अगर आपकी पोस्ट में उसी पोस्ट से संभन्धित कोई फोटो भी खींच कर डाली है तो 10 रूपीस फोटो के अलग से मिलेंगे। और अगर पोस्ट लंबी हुई तो डबल भी मिल सकते हैं।
लेकिन

आरिजिनल पोस्ट होनी चाहिए, इससे पहले या बाद में कहीं और पोस्ट नहीं होनी चाहिए। अगर आप इसको कहीँ और शेयर करना चाहते हैं तो अपनी यहाँ पर डाली हुई पोस्ट का लिंक कॉपी करके आप कहीँ भी शेयर कर सकते हैं। यदि आपकी यही पोस्ट कहीँ और भी दिखाई दे गयी तो ये ठगी मानी जाएगी और आपके सारे ईनाम कैंसिल हो जाएँगे। बठिंडा हेल्पर पर डली हुई पोस्ट का लिंक और कहीं भी शेअर किया जा सकता है।

इस स्कीम के तहत एक बार में आप अधिकतम 500 रूपीस प्राप्त कर सकते हैं। पेमेंट लेने के बाद आप फिर से एक्टिविटी करने के लिए तयार हो गए। आपकी पोस्ट का कुछ न कुछ मतलब होना चाहिए। देखने के लिए ऐसे नहीं लगना चाहिए की आप सिर्फ इनाम लेने के लिए पोस्ट लिख रहे हैं।

  • अगर आपने किसी और की पोस्ट पर रिप्लाइ किया तो हरेक रिप्लाइ के आपको 5 से 10 रूपी रूपीस मिलते जाएंगे। इनाम की मात्रा आपके reply की क्वॉलिटी पर निर्भर करेगा। आपका रिप्लाइ 100-200 कैरक्टरस का होना चाहिए। रिप्लाइ की क्वॉलिटी उसमें फ़ोटो शामिल करने से काफ़ी बढ़ जाती है।
लेकिन

देखने में ऐसा नहीं लगना चाहिए की यह सिर्फ इनाम जीतने के लिए लिखा गया है। इस स्कीम में आप अधिकतर 200 रूपीस एक बार में जीत सकते हैं। 200 लेने के बाद आप फिर से नयी एक्टिविटी के लिए तयार हो गए।

पोस्ट्स कैसी होनी चाहिये, इसका अंदाज़ा आपको इस साइट पर पहले से डली हुई पोस्ट्स को पढ़ कर चल जाएगा। या आप हमारा फ़ेसबुक ग्रुप देख कर भी अंदाज़ा लगा सकते हैं। आपने बस एक रिपोर्टर की तरह सोचना है, की बठिंडा में आपके आसपास क्या अच्छा या बुरा घटित हो रहा है। आपके वार्ड में क्या तकलीफ़ें हैं लोगों की।

  • आपकी पोस्ट पर जितने ‘लाइक’ आपको मिलते जाएंगे, उतने ही इनाम आप पाते जाएंगे। एक लाइक के 3 रूपीस। इस स्कीम के तहत एक बार में आप 100 लाइक (यानी 300 रूपीस) ले सकते हैं। एक बार पेमेंट लेने के बाद आप फिर से जीतने के हकदार हो गए।
  • जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे दूसरों की, एक पोस्ट के 1 रूपी आपको मिलते जायेंगे। इसमें एक बार maximum आप 200 पोस्टस लाइक करके 100 rupees तक कमा सकते हैं। पेमेंट लेने के बाद फ़िर से वही कर सकते हैं।
लाइकस की गिनती

आपको कितने likes मिले हैं या आपने कितने दिए हैं, ये साईट moderator आराम से देखकर बता सकते हैं।

किसी भी स्कीम को पूरा करने के बाद आपको हमें 9478784000 पर (सिर्फ टेलेग्राम अप्प के थ्रू, या इसी वैबसाइट पर एक पर्सनल msg के द्वारा) जितना जल्दी हो सके इन्फॉर्म करना होगा। 24 घंटे से भी अगर लेट आपने msg भेजा तो वो मान्य नहीं होगा।

ध्यान दें कि

आपको पैसे उनही नियमों के तहत मिलेंगे, जो नियम उस वक़्त लागू होंगे, जब आपने हमें इन्फॉर्म किया। मान लीजिये, आपने कोई एक्टिविटी 7 May को पूरी की, और उस दिन उस एक्टिविटी पर 20 रूपीस का इनाम था। लेकिन आपने 8 May को दोपहर को हमें टेलेग्राम msg किया और तब इनाम 30 रूपीस का हो गया। तो आपको अपने msg के 30 रूपी ही मिलेंगे। और अगर वो उस दिन घट कर 10 रूपीस का हुआ तो आपको 10 रूपीस ही मिलेंगे। आप अपने msg के साथ स्कीम के इस msg का स्क्रीन शॉट प्रूफ के तोर पर भेज सकते हैं।

पहली बार आप अपना इनाम हमारे ऑफिस से कलेक्ट कर सकते हैं। और उसके बाद हम आपको आपका इनाम ऑनलाइन (गूगल पे, भीम, बैंक ट्रान्सफर) भी भेज दिया करेंगे।

कोई भी दिक्कत आये तो 9478784000 पर टेलेग्राम ऐप पर एक msg भेजें।

आगे दिए गए सभी msg पढ़ कर और बातें भी जानिये।

8 Likes

ok …sir

4 Likes

Bahut hi achhi scheme hai sir

4 Likes

बठिंडा हेल्पर को मिनी-फ़ोटो-रिपोर्टरस की तलाश (बठिंडा शहर से)

```अगर आप में रिपोर्टर बनने का कुछ जज्बा है तो बठिंडा शहर में आपके आसपास 
घटित होने वाली समस्याएँ बठिंडा हेल्पर ग्रुप के इस प्लैटफ़ार्म पर बताएं 
और रोज 20 से लेकर 500 रूपीस अपने घर बैठ कर आराम से कमाएं।/
  • आपको बस 400 अक्षरों या 200 शब्दों से अधिक में आपके अपने वॉर्ड या बठिंडा के 10-12 किलोमीटर के radius के अंदर की कोई भी बुरी (या अच्छी) बात इस प्लेटफ़ॉर्म पर बतानी है। और उसके साथ खींची हुई (इंटरनेट से उठाई हुई नहीं) फ़ोटो लगानी है। साइट पर जुड़कर पहली पोस्ट डालने का और हमारी टेलेग्राम लिस्ट में जुडने का ढंग, जिसमें टोटल एक बार 10 मिनट लगने हैं, यहाँ और यहाँ बताए गए हैं।
  • और यह काम 10 से 15 मिनट में हो जाता है। इसके लिए आपको हर पोस्ट के पीछे 20 रूपीस मिलेंगे। अगर पोस्ट ज्यादा ही लंबी और इंट्रेस्टिंग है, तो उस पर जितने लाइक मिलेंगे, हरेक लाइक के पीछे आपको 1 रूपी अलग से मिलेगा। यानी आप एक पोस्ट से 50 से लेकर 100 रूपी तक भी कमा सकते हैं। और अगर एक भी लाइक न आया तो 20 रूपी पर पोस्ट तो पक्के हैं हीं।
  • एक बार में 500 से अधिक नहीं इकठे हो सकते। जब भी आपके 500 रूपी इकठ्ठे हो जाएँ तो पहले वो पेमेंट प्राप्त करके उसके बाद ही और काम करना है।
  • पे‍हली पेमेंट आपको हमारे ऑफिस से कलेक्ट करनी होगी, उसके बाद हम आपको ऑनलाइन ट्रान्सफर करवा दिया करेंगे।

नियम:

  • पोस्ट आरिजिनल होनी चाहिए और इससे पहले या बाद में कहीं और पोस्ट नहीं होनी चाहिए। अगर आप इसको कहीँ और शेयर करना चाहते हैं तो अपनी यहाँ पर डाली हुई पोस्ट का लिंक कॉपी करके आप कहीँ भी शेयर कर सकते हैं। इसके लिए पोस्ट के एंड में जो चैन आइकॉन दिया गया है:image इसका उपयोग करें।

  • यदि आपकी यही पोस्ट, यों की त्यों, कहीँ भी और दिखाई दे गयी तो ये ठगी मानी जाएगी और आपके सारे ईनाम कैंसिल हो जाएँगे। फिर से बता दें की इस वैबसाइट पर किसी भी पोस्ट का लिंक आप और कहीं भी (उधारण के तोर पर व्हात्सप्प, या फ़ेसबुक आदि पर) शेअर कर सकते हैं, लेकिन पोस्ट कॉपी पेस्ट नहीं कर सकते।

  • इसके इलावा आप हमारी टेलेग्राम चैनल लिस्ट के साथ जुड़े हुए होने चाहिये। टेलेग्राम इन्स्टाल करने और हमारी लिस्ट के साथ जुडने का प्रोसैस यहाँ बताया गया है

नोट: अगर डीटेल में सभी रिवार्ड पाने का ढंग जानना है तो ऊपर इस टॉपिक के शुरू की/पहली पोस्ट पढ़ें।
और अगर आपको एक बार अपना मोबाइल इसके लिए सेट करवाना है, तो आप कभी भी हमारे ऑफिस, यूको बैंक के पीछे, नजदीक एसबीआई बैंक, अमरीक सिंह रोड पर मिल सकते हैं।

#rewards

5 Likes

अगर आपके पास अपना स्मार्ट फोन, और वेहिकल है, तो आप हमारे पास permanent जॉब भी कर सकते हैं।

शायद हमने फेस्बूक की (एक) पोस्ट में यह सब क्लियर कर दिया था, की अगर आप मेहनती हैं, आपके पास अपना वेहिकल और स्मार्ट फोन है, तो आपको हम पेरमानेंट सैलरी दे सकते हैं।

आपका कोई टार्गेट नहीं होगा। जिसके पास हम भेजेंगे (लोकल), बस उसके पास जाकर उसके मोबाइल में हमारी एप इन्स्टाल करके आनी होगी।

और इसमें रोज जितने घंटे आप देना चाहें, दे सकते हैं।

5 Likes

kis tra

6 Likes

@Ashu
उपर सारी बात क्लियर कर दी गईं हैं अच्छी तरह से।
लेकिन फिर भी अगर इतनी सी बात अगर समझने में दिक्कत आ रही है तो फिर शायद आप कर नहीं पाएंगे।

5 Likes

मैं इस प्रोग्राम के साथ जुड़ना चाहता हूँ।
मुझे अपने आसपास बहुत दिक्कतें नज़र आती रहती हैं।

3 Likes

ਮੈਨੂ ਏਹ concept ਬਹੁਤ ਚੰਗਾ ਲੱਗਿਆ।

4 Likes

जो लोग हमारे साथ और मेम्बर्स को जोड़ रहे हैं, उनके लिए कुछ गाइडलाइंस-कम-शर्तें

  1. आपने अलग अलग एरिया में से मेम्बर साथ जोड़ने हैं। आपके द्वारा जोड़े गये सभी मेम्बर एक ही एरिया के नहीं होने चाहिए।
  2. जो मेम्बर आप साथ जोड़ रहे हैं, उनके मोबाइल से, उनके हाथ से, कम से कम 1 पोस्ट जरूर डलवानी है। यह नहीं की आपने उनका मोबाइल उनके हाथ से पकड़ा। एप इन्स्टाल करके टेलेग्राम के साथ जोड़ी और बात खत्म। ऐसे मेम्बर का कोई फ़ायदा नहीं होगा। जब तक उसको मालूम ही नहीं की बठिंडा हेल्पर ग्रुप क्या चीज़ है। इसका बठिंडा वासियों को क्या फ़ायदा है?
  3. मेम्बर के मोबाइल में टेलेग्राम एप में जब भी नोटिफ़िकेशन आएगी, उसको क्लिक करके वो पोस्ट खोलनी, देखनी, लाइक करनी और उसका रिप्लाइ करना आना चाहिए।

इन सब बातों का मुख्य मकसद है की हमें valuable मेम्बर चाहिए, जो की कम्यूनिटी के एक्टिव मेम्बर बनें। यह नहीं की आपने एप और टेलेग्राम को साथ में जोड़ दिया, और जिस दिन उनको मोबाइल में स्पेस कम लगी, उन्होने डिलीट कर दिया। उसका हमें कोई 1% भी फ़ायदा नहीं।
कृपया ख़ुद के फ़ायदे के लिए हमारा नुकसान न करें।

मेम्बर को ग्रुप के साथ जोड़ने के बाद, उस मेंबर को भी गाइड कर सकते हैं कि वो कैसे अपने मोबाइल से नीचे दिए गए ढ़ंगओं से तुरन्त कमाई शुरू कर सकता है। इस तरीके से वो ग्रुप के साथ पेरमानेंट जुड़ भी जाएगा, और हमारा, आपका, उसका सबका फ़ायदा। अगर उसने कोई एक्शन नहीं लिया, तो फिर अकेला आपका फ़ायदा है, हमारा और उसका दोनों का नुकसान ही हुआ है।

3 Likes