जो लोग हमारे साथ और मेम्बर्स को जोड़ रहे हैं, उनके लिए कुछ गाइडलाइंस-कम-शर्तें
- आपने अलग अलग एरिया में से मेम्बर साथ जोड़ने हैं। आपके द्वारा जोड़े गये सभी मेम्बर एक ही एरिया के नहीं होने चाहिए।
- जो मेम्बर आप साथ जोड़ रहे हैं, उनके मोबाइल से, उनके हाथ से, कम से कम 1 पोस्ट जरूर डलवानी है। यह नहीं की आपने उनका मोबाइल उनके हाथ से पकड़ा। एप इन्स्टाल करके टेलेग्राम के साथ जोड़ी और बात खत्म। ऐसे मेम्बर का कोई फ़ायदा नहीं होगा। जब तक उसको मालूम ही नहीं की बठिंडा हेल्पर ग्रुप क्या चीज़ है। इसका बठिंडा वासियों को क्या फ़ायदा है?
- मेम्बर के मोबाइल में टेलेग्राम एप में जब भी नोटिफ़िकेशन आएगी, उसको क्लिक करके वो पोस्ट खोलनी, देखनी, लाइक करनी और उसका रिप्लाइ करना आना चाहिए।
इन सब बातों का मुख्य मकसद है की हमें valuable मेम्बर चाहिए, जो की कम्यूनिटी के एक्टिव मेम्बर बनें। यह नहीं की आपने एप और टेलेग्राम को साथ में जोड़ दिया, और जिस दिन उनको मोबाइल में स्पेस कम लगी, उन्होने डिलीट कर दिया। उसका हमें कोई 1% भी फ़ायदा नहीं।
कृपया ख़ुद के फ़ायदे के लिए हमारा नुकसान न करें।
मेम्बर को ग्रुप के साथ जोड़ने के बाद, उस मेंबर को भी गाइड कर सकते हैं कि वो कैसे अपने मोबाइल से नीचे दिए गए ढ़ंगओं से तुरन्त कमाई शुरू कर सकता है। इस तरीके से वो ग्रुप के साथ पेरमानेंट जुड़ भी जाएगा, और हमारा, आपका, उसका सबका फ़ायदा। अगर उसने कोई एक्शन नहीं लिया, तो फिर अकेला आपका फ़ायदा है, हमारा और उसका दोनों का नुकसान ही हुआ है।