दोस्तो आज जब हम किट्टी पार्टी एंजॉय कर रहे थे, उसके बाद जब गेस्ट लगभग 80% चले गए थे। हम 4-5 जने बैठे अपने इस नए प्लैटफ़ार्म को समझ रहे थे।
तभी एक मेम्बर, गुरबक्स लाल जी ने एक पोस्ट डाली, की नया एसी कौन सा खरीदा जाये।
आप शायद यकीन नहीं मानेगे, और वहाँ बैठे हम सभी हैरान हो गए। की गुरबक्स जी ने यूं ही ‘क्रिएट पोस्ट’ का बटन दबाया। 1 सेकंड से भी पहले, गूगल ने न केवल उनकी पोस्ट पढ़ ली (इतनी जल्दी तो हम स्क्रीन पर निगाह भी नहीं मार पाये थे), बल्कि उसने स्क्रीन पर जो ads डिस्प्ले हो रहीं थी, वो तुरुन्त चेंज करके एसी की ad दिखानी शुरू कर दी।
मेरे लिए भी यह चमत्कार जैसा था। 1 सेकंड में पोस्ट पढ़ ली उसका मीनिंग समझ लिया की user क्या ढूंढ रहा है, और क्या चाहता है और इस वैबसाइट के अंदर अपनी ad चेंज कर दी। इतनी जल्दी तो पेज रिफ्रेश भी नहीं हो पता है।
यह है टेक्नालजी गूगल की।