प्रीव्यू और फ़ाइल/इमेज अपलोड बटन

मोबाइल में कोई msg कोंपोस करते वक़्त, आपकी स्क्रीन के राइट-बॉटम कोर्नर में 2 बटन मिलते हैं।

यह मोबाइल का स्क्रीन शॉट है, क्यूंकी पीसी पर आपको प्रीव्यू विंडो अपने आप साथ साथ दिखती रहती है। हालांकि आप उसको ऑफ भी कर सकते हैं।
साथ ही पीसी पर फ़ाइल अपलोड बटन की कोई ख़ास जरूरत नहीं पड़ती, क्यूंकी कोई भी फ़ाइल/फोटो आप सीधा कॉपी पेस्ट कर सकते हैं। लेकिन फिर भी अगर चाहिए तो वो फोर्मेटिंग टूलबार पर 7वां आइकॉन/बटन है।

  • पहला बटन अपलोड बटन है। इस अपलोड बटन के अंदर पहली ऑप्शन से मोबाइल कैमरा से फोटो खींच कर सीधे उसी msg में डाल सकते हैं।
  • पहले/अपलोड बटन के अंदर दूसरी ऑप्शन से 30 सेकंड के आसपास का विडियो रेकॉर्ड करके उसी msg (जिसके अंदर से आपने ये बटन दबाया है) के अंदर डाल सकते हैं।
  • अपलोड बटन की 3rd ऑप्शन वॉइस msg अपलोड करने की है। इस तरीके से अपलोड किया हुआ वॉइस msg, पीसी पर तो सीधा प्ले हो जाएगा। लेकिन मोबाइल में पहले यह डौन्लोड होगा, फिर ही प्ले हो पाएगा।

अगर आप वॉइस msg इस तरीके से भेजना चाहते हैं, की कोई भी यूसर उसको सीधा सुन/प्ले कर पाये, बिना डौन्लोड किए, तो उसकी भी ऑप्शन है। फोर्मेटिंग टूलबार पर 2nd लास्ट आइकॉन से आप उसी तरीके से वॉइस msg भेज सकते हैं। अगर अधिक डीटेल में जानना है तो यह पोस्ट पढ़ लीजिये।

  • और अपलोड बटन की लास्ट 4th ऑप्शन से आप अपने मोबाइल में पहले से मोजूद कोई भी फोटो/इमेज फ़ाइल अपने msg के साथ अटैच करके भेज सकते हैं।

अपलोड बटन के साथ, आपके msg का प्रीव्यू देखने के लिए, प्रीव्यू बटन दिखता है। ऊपर के स्क्रीन शॉट में पहले अपलोड का बटन और उसके बाद preview बटन दिखाये गए हैं।

Preview बटन पर क्लिक करके आप अपने msg को उस रूप में देख सकते हैं जिस रूप में ये यूजर्स को दिखेगा। उदहारण के तोर पर जब आप अपने msg में कोई लिंक डालते हैं तो compose विंडों में वो लिंक इस तरह दिखता है।

लेकिन preview में, या फिर msg पोस्ट होने के बाद, यूजर्स को वो बिल्कुल अलग, साफ़ ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। ऐसे
Example लिंक

इसी तरीके से, जब आप अपने msg में कोई फोटो डालते हैं तो msg compose विंडों में आपको वो फोटो दिखाई नहीं देती, बल्कि उसका एक लिंक दिखता है। कुछ ऐसे

लेकिन अगर आप उसका preview देखेंगे तो बिल्कुल उसी ढ़ंग से फोटो आपको दिखेगी जैसे कि वो पोस्ट सबमिट होने के बाद सभी यूजर्स को दिखेगी।

#file
#photo
#image
#upload
#button

1 Like