अग्ली/Ugly एक सस्पेन्स थ्रिलर है, जिसमें एक बच्ची, कली, शुरू में ही किड्नैप हो जाती है।
मैंने यह सारी मूवी देख ली, लेकिन यह समझ नहीं पाया की उसका पापा, राहुल कपूर (ऐक्टर राहुल भट्ट) किड्नैप में खुद ही शामिल था या नहीं? वो एंड में बॉस (बच्ची के स्टेप डेड) को फोन करके यह जाहीर करता है की बॉस हार गया और राहुल जीत गया। लेकिन जब उसको पता चलता है की बच्ची बॉस के पास नहीं है (अभी भी) तो वो अपने साथी चैतन्य मिश्रा (विनीत कुमार) को गुस्से में पीट पीट कर मार देता है की बच्ची बॉस के पास क्यूँ नहीं है।
तो यह सीन क्लेयर नहीं कर पाया की क्या राहुल अपनी ही बेटी के किड्नैप में शामिल था (हालांकि ज्यादा गेस यह है की वो नहीं था, लेकिन फिर उसने अपने फ्रेंड चैतन्य को क्यूँ मारा)?
अगर कोई प्लीज मेरी जिज्ञासा शांत कर सके