Veins & Arteries Pain Relief Tens-Ems electric Machine

TENS & Ems massager device- Agaro TM2421 for Pain relief and blood declotting in the nerves

मेरे बचपन से ही (रात के टाइम) पैर बहुत जलते थे। उससे पहले सैम मेरी ममी के साथ भी ऐसा ही था।

और अब वो इतने जलने लग गए थे की बस रात को नींद भी टूट जाती थी, इस जलन से। घरों सर्दियों में ठंडे पानी की पट्टियाँ लगानी पड़तीं थीं।

अब उसमें एक और बात जुड़ती जाती थी, की आधी रात को पेरों पर इतनी खारिश होती थी, की बर्दाश्त से बाहर। होती रात को 12 से 2 ही थी (इसका कारण मुझे समझ में आ गया, पर मैं उसकी डीटेल में नहीं जाऊंगा)।

और इसके इलावा एक और चीज नोट कर रहा था की पेरों पर (और कहीं कहीं लेग्स में भी) जो बॉडी में वेंस होती हैं (जो गंदे ब्लड को वापिस हार्ट की तरफ लेकर जाती हैं), कुछ वेंस इतनी काली हो गईं थीं, जैसे की उनमें ब्लड जमा पड़ा हो।
आज से तीन दिन पहले मेरे पैर इक्सेक्ट्लि ऐसे ही थे, चाहे की यह फोटो मेरे पेरों की नहीं है, पर इक्सेक्ट्लि, 100% बिल्कुल ऐसे हैं, जैसे की मेरे पेरों की फोटो हो, कुछ दिन पहले की।


ऐसे ही कुछ थोड़े बहुत कहीं कहीं लेग्स पर भी थे, लेकिन वो इसका 10-15% ही।

तो अब मुझे डॉक्टर के पास जाना ही पड़ा। लेकिन डॉक्टरस की हालत आपको पता ही है, उसको पक्का सब मालूम होगा, (क्यूंकी डॉक्टर एस के गुप्ता के पास से आने के बाद मैंने थोड़ी नेट पर खोज करके खुद जान लिया की क्या फॉल्ट है, तो उसको न मालूम होगा?), लेकिन उसने कन्सल्टन्ट फीस लेने के बाद कुछ यूं ही पैर पर हो रही खारिश के लिए डिसन देते हुए कहा की इसके लिए मुझे अगली बार आना होगा और कुछ टेस्ट करने पड़ेंगे।

जबकि घर आकार मुझे गूगल से पता चल गया की इनको ‘वेरीकोस वैनस’ कहा जाता है। जब रगों (और शायद धमनियों में भी) रक्त का बहाव किसी भी कारण से अवरुद्ध हो जाता है तो यह फॉल्ट हो सकता है, बॉडी में कहीं भी, लेकिन अधिकतर यह पेरों या लेग्स में शुरू होता है। और फिर उसके क्युर सर्च करते करते मुझे यह TENS (& ENS) device के बारे में पता चला और मैंने मँगवा लिया।

amazon link1
amazon link2
amazon3

मुझे सिर्फ़ 3 दिन use करके 50% रीलीफ मिल चुका है। और अपने खुद के पेरों की ताजी फोटो भी आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। और मशीन मैंने ऐमज़ान से 1580 रूपी की मँगवाई है, और बहुत ही खुश हूँ। यदि आपकी बॉडी में कहीं भी दर्द है, तो मैं इस मशीन को जरूर रिकमेंड करूंगा। एक ही बार पैसे लगने हैं बस।

यह मेरे 2-3 दिन मशीन use करने के बाद के मेरे खुद के पेरों के रिजल्ट दिखाता हूँ:



जबकि पहले यह ऐसे थे।

और मशीन जो मैंने खरीदी है, वो ऐसी है:


Youtube Short Video यहाँ पर देखें।

#Agaro-Massager
#Foot-Massage
#Agaro

1 Like