बठिंडा में इंवर्टर लेने के लिए मैं यह 2-3 पॉइंट कहना चाहता हूँ।
-
एक तो एक्साइड या दूसरे किसी अच्छे ब्रांड का ही इंवर्टर लें, और देसी बिल्कुल भी नहीं। मेरे खुद के पास एक पेपटेल (जो आज चाहे आपने न सुना हो, लेकिन 10-15 वर्ष पहले इसकी धूम थी, और बहुत जबरदस्त परफॉरमेंस दे रहा है आज भी)।
-
दूसरे, बैटरी के मामले में भी जैसे तैसे एक्साइड (या दूसरी कोई भी ब्रांडेड) (आजकल UTL की भी बहुत ऐड आ रही है) ही लें। देसी के चक्कर में बिल्कुल मत फँसे (मैं भी एक बार फँस चुका हूँ)। यह बैकअप तो थोड़ा देती ही है, उलटे बिजली ज़्यादा कन्सूम करके वापिस कम करती है। और लाइफ भी बहुत कम होती है। शोरा जमा होने के कारण मैन्टैनेन्स बहुत पड़ती है। ब्रांडेड लेकर 4 से 6 वर्ष के लिए निश्चिंत हो सकते हैं।
-
कहाँ से लें?: यदि आप एक्साइड (या दूसरे बैटरी) के शोरूम से ही दोनों चीजें ले लेंगे, तो कल को सर्विस की बिल्कुल दिक्कत नहीं आएगी। क्यूंकी दो जगह लेने से इंवर्टर वाला बैटरी को खराब करार देता रहता है और बैटरी वाला इंवर्टर को।
एक्साइड के अच्छे बंदे की शॉप फौजी चौक में है।
और रिपेर के लिए सिंह सभा गुरुद्वारा के सामने वाली गली (के शुरू में) चौधरी ट्रैन्स्फॉर्मर वाला बंदा थोड़ा रूखा लग सकता है, फिर भी दूसरों से कुछ ठीक है। टाइम का पूरा पाबंद है। नंबर: 9569260560