किचन चिम्नी एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसमें (और कुछ प्रोडक्टस की तरह) काफी छिपाव है। और इसमें देसी चिम्नी भी दुकानदार के द्वारा अच्छे ब्रांड की कहकर बेची जातीं हैं।
इसमें मुख्य बात मैं यह कहना चाहता हूँ की या तो आप देसी के रेट पर देसी चिम्नी खरीदें, या फिर अच्छे ब्रांड की ब्रांडेड रेट पर खरीदें। बस यह न हो की देसी चिम्नी ब्रांडेड रेट पर खरीद लें। क्यूंकि इसमें ले देकर एक इग्ज़ॉस्ट फैन ही तो लगा होता है। और कुछ भी नहीं। जो टच बटन या बॉडी है, वो केवल कस्टमर को लूटने के लिए ही है। यदि आप खुद, कुछ होटलस की तरह एक बड़ा इग्ज़ॉस्ट लगवा कर उसका ऑन/ऑफ का बटन लगा लें, तो वो काम फैन्सी चिम्नी से भी बढ़िया करेगा।
यदि आप ने अनलाइन लेनी/देखनी है तो ऐमज़ान पर देखें/लें।
और यदि आपने ब्रांडेड लेनी है तो अमरीक सिंह रोड होटल amsun प्राइड के सामने अमरीक सिंह रोड पर sun flame ब्राण्ड के डीलर हैं, और बहुत ही ईमानदार और साफ बंदे हैं। कॉर्नर वाली शॉप है। उनका नंबर भी दे देता हूँ, आप उनको मेरा नाम ले सकते हैं: सुदर्शन जी 9814808625
#KitchenChimney