कुछ तथा कथित, खुद को धर्म के राखे कहने वाले किसी भी छायादार पेड़ के नीचे कोई भी धार्मिक चिन्ह रख कर उसको मंदिर कहना शुरू कर देते हैं।
चाहे उसके आसपास लोग पेशाब क्यूँ न करते हों। चाहे रात के समय, उसके पास लगे नलके से लोग वहीं पर बैठ कर शराब क्यूँ न पीते हों। यह लोग यूं कब्जे नहीं करते तो और क्या करते हैं? बठिंडा में ऐसे कितने ही स्थान हैं। लेकिन न तो बठिंडा प्रशासन, न ही कोई और, कुछ भी नहीं करते।
ऐसा ही एक थड़ा हमारी शॉप वाली मार्केट में है, उसकी आज की फोटो और विडिओ आपके सामने पेश है:
यह तस्वीरें लैटस्ट हैं, (26.8.23 की सर फोड़ने की) घटना से पहले यहाँ कुछ तस्वीरें आदि भी रखे हुए थे, जो मार्केट वालों ने उन्ही लोगों को बोल कर उठवा दीं, जिन लोगों ने वो रखी थीं।
और इस थड़े की साफ सफाई रखने की आड़ में कैसे गुंडों ने मिल कर बॉबी साइकिलस के मालिक बॉबी का 26 अगस्त 2023 को सर फोड़ दिया, और सारे दुकानदार कैसे पुलिस को कम्प्लैन्ट कर कर के थक गए, वो सब इस टॉपिक में दिया है।
#Market thada
encroachment in the temple name
#note-temple-but-desecration-place
#lottery-paper-market