Why sudden electric power shortage under Bhagwant Maan Regime? कम से कम पहले की गवर्नमेंट के अच्छे कामों को तो जाया न करो।
यदि और पावर प्लांट नहीं लगाने तो पहले वाले तो न बंद करो। जब से आप पार्टी की गवर्नमेंट आई है, अचानक से निहायत जरूरी बिजली के cut लगने शुरू हो गए हैं। जिनका काम पर बहुत असर पड़ रहा है। इलेक्ट्रिसिटी पावर एक ऐसी चीज है, जिसके 1 घंटे के भी cut बर्दाश्त से बाहर हैं।
सुखबीर बादल ने चाहे जो किया हो, लेकिन पावर कटों से पंजाब को मुक्त कर दिया था।