दोस्तों मेरा नाम गुर्जनट सिंह है।
मेरी उम्र 27 है।
मैं आदर्श नगर, बठिंडा में रहता हूँ।
मैं मैरीड हूँ।
मैंने 12th फरीदकोट से पास की है।
उसके बाद मैं सिंगापुर चला गया था। वहाँ मैंने 1 साल का हॉस्पिटलैटी एण्ड फूड एण्ड बेव्रिज में डिप्लोमा किया है। उसके बाद वहाँ मैंने 6 मन्थ वेस्टरोन फूड कूक किया है। सबके सर्टिफिकेट हैं मेरे पास।
मैं सोया पनीर मैन्यफैक्चर कर लेता हूँ बढ़िया।
कंप्युटर बढ़िया ऑपरैट कर लेता हूँ। अनलाइन सब काम कर लेता हूँ।
Sure-It कंपनी में मैं बठिंडा का ब्रांच हेड रहा हूँ 1 वर्ष तक।
इंग्लिश लैंग्वेज की कोई प्रॉब्लेम नहीं है। हिन्दी पञ्जाबी भी ओके है।
अभी मैं काम की फुल तलाश में हूँ और 7-8 हजार में भी जॉब कर लूँगा।
अगर मुझे हॉस्पिटल में जॉब मिले, या हास्पिटैलिटी सेक्टर (होटल लाइन) में मिले तो भी बढ़िया है।
मैं कंप्युटर पर अनलाइन सर्विस प्रवाइडर का भी सब काम कर सकता हूँ।
गुरजन्ट सिंह सेखों
7340931624
#singapore