Zomato bathinda ka haal

दोस्तो,
मैंने 2 दिन पहले ज़ोमटो से कुछ खाने का मंगवाया था। सस्ता सा सिर्फ 60 रूपीस का।

पिछले 2-3 महीने से daily मँगवा रहा हूँ।
लेकिन उनका लड़का कहीं गलत एरिया में ढूँढता रहा, और कंपनी में यह इन्फॉर्म करके की कस्टमर मिल नहीं रहा (हालांकि मेरी उससे क्लियर कट बात हो रही थी, हुई थी), खाना खुद ही खा गया।
उसके बाद मेरा फोन उठाना बंद कर दिया।
अब मुझे तो वो 60 रूपीस कंपनी को देने ही पड़ेंगे (क्यूंकी मैंने एडवांस पेमेंट नहीं दी थी)।
इसलिए मैंने कंपनी से बात की।

और मैं यह सुन कर हैरान हो गया की कंपनी वाले कहते की हमारी किसी rider की कोई ज़िम्मेदारी नहीं।

मैं आप लोगों को यह शेअर करना चाहता हूँ की अगर कल को किसी rider ने कुछ और गलत कर दिया, तो कौन जिम्मेदार होगा?
यह बात सोचने वाली है। और आप अंदाज़ा लगा सकते हैं।

अमन।
6239673288

3 Likes

Sir… Agar aapko food delivery Hui hi nahi to aap payment kis cheez ki karoge??

4 Likes

Agar aapne payment ki hi nahi aur na hi aapko deliver hua hai food toh wo jabardasti payment nahi lenge aapse…

3 Likes

इंका कहना है की अब जब तक यह पिछली पेमेंट नहीं देते, वो नैक्सट ऑर्डर लेंगे नहीं, या पिछली पेमेंट काट लेंगे।

इनहोने खुद बताई है मुझे यह बात।

3 Likes

This is his point.

He didn’t get the food, but will have to pay if he wants to be the customer of Zomato.

2 Likes

Ah okay

3 Likes