दोस्तो,
मैंने 2 दिन पहले ज़ोमटो से कुछ खाने का मंगवाया था। सस्ता सा सिर्फ 60 रूपीस का।
पिछले 2-3 महीने से daily मँगवा रहा हूँ।
लेकिन उनका लड़का कहीं गलत एरिया में ढूँढता रहा, और कंपनी में यह इन्फॉर्म करके की कस्टमर मिल नहीं रहा (हालांकि मेरी उससे क्लियर कट बात हो रही थी, हुई थी), खाना खुद ही खा गया।
उसके बाद मेरा फोन उठाना बंद कर दिया।
अब मुझे तो वो 60 रूपीस कंपनी को देने ही पड़ेंगे (क्यूंकी मैंने एडवांस पेमेंट नहीं दी थी)।
इसलिए मैंने कंपनी से बात की।
और मैं यह सुन कर हैरान हो गया की कंपनी वाले कहते की हमारी किसी rider की कोई ज़िम्मेदारी नहीं।
मैं आप लोगों को यह शेअर करना चाहता हूँ की अगर कल को किसी rider ने कुछ और गलत कर दिया, तो कौन जिम्मेदार होगा?
यह बात सोचने वाली है। और आप अंदाज़ा लगा सकते हैं।
अमन।
6239673288