बठिंडा में भी पूरे पंजाब की तरह गुंडा गर्दी घोर जोरों पर है।
यहाँ अमरीक सिंह रोड पर लोटरी/पेपर मार्केट के अंदर पिछले कुछ वर्षों से हर टाइम जुआ और नशेबाजी शरे आम चलती रही है। और इस सब का विरोध पूरी मार्केट करते रहे हैं।
उन सभी की कम्प्लैन्ट मार्केट वाले लिखित में कई बार कर चुके हैं। लेकिन पुलिस उन जुआरियों के सामने से गुजर जाती थी, बिना किसी कारवाई के। या उलट कम्प्लैन्ट करने वालों को समझाती थी की छोड़ो परे।
कम्प्लैन्टस जो सभी दुकानदार करते रहे, पर कोई सुनवाई नहीं हुई:
-
28 Sep, 2022 को सभी दुकानदार मिलकर, सभी के साइन की हुई ऐप्लकैशन देकर आए:
-
16 August 2023 को Rajinder Singh Constable (M: 8872478234) को लिखित में कम्प्लैन्ट की, जिसका कम्प्लैन्ट नंबर उसने नहीं दिया।
-
6 मार्च, 2023 को Dgp Punjab को लिखित में Complaint की (Compl Number 20230220281)
-
24 August, 2023 को भी एक बार फिर से सभी शॉप कीपर City Police Station (kotwali) Bathinda में SHO Parminder Singh से खुद मिलकर सभी के साइन करके, सभी फोटो आदि के साथ, कम्प्लैन्ट करके आए और अनलाइन साइट पर भी डाली (Comp No: 20230244857).
-
खुले आम मार्केट में जुआ खेलते और नशा करते हुए की कुछ तस्वीरें जो हमने कम्प्लैन्टस के साथ लगाईं:
-
3 June, 2023: Punjab Police. Comp Number: 20230220281
-
25 अगस्त को लोकल रिपोर्टर भी जुआरियों की सरे आम विडिओ बना कर लेकर गए और पब्लिक एप पर उसको पोस्ट किया। उस विडिओ को आप यहाँ पर देख सकते हैं:
https://public.app/video/sp_io91t2kmhxdrl?share=true
घटना वाला दिन
- फिर 26 अगस्त, 2023 की शाम 5 बजे वहाँ मार्केट के प्रधान और बॉबी साइकिलस के मालिक बॉबी जोफ़न को शॉप के सामने घसीट कर मार्केट के में मौजूद एक चाय के खोखे (चाय वाले का षडयंत्र में पूरा योगदान साबित हो रहा है) में ले जाकर 5 बंदों ने पकड़ कर सर पर इन्टर लोकइंग टाइल पूरे जोर से मार कर सर खोल दिया। इतना खून बहा की कोई भी नहीं कहता था की यह बचेगा। 30-40 सेकंड में वो अपना काम करके भाग गए, सभी मार्केट वालों ने मिल कर सिवल अस्पताल पहुँचाया, जहां वो 3 दिन ऐड्मिट रहा।
और इतना सब होने के बाबजुद, व्यापारी को बिल्कुल मरती हालत में करने के बाबजऊद (उस वक़्त यदि कोई मुझे देख लेता तो वो कह नहीं सकता था की वो जिंदा बच सकता है। बस परमात्मा की कृपया रही की उसका सर थोड़ा सा नीचे हो गया और सर के ऊपर लगने की बजाय, ईंट सर के पीछे लग गई। सर पोने 2 इंच चौड़ा और करीब आधा इंच गहरा फटा था:
व्यापारी की दुकान पर 5 बंदों के झुंड बना कर अटैक करने के बाबजुद, पुलिस ने ऐसी धारा लगा कर केस दर्ज किया है की उन सभी की पुलिस स्टेशन से ही बैल हो जाएगी।
Fir 0155 Dated: 26/08/2023 Police Station: City Kotwali/Police Station Bathinda.
Under Sections: 149, 323, 341
उस कांड के जिम्मेदार यह लोग हैं:
घायल दुकानदार बॉबी के अपने देखे अनुसार दोषियों की सूची/लिस्ट ऑफ कल्प्रिटस:
-
Golu (Ashwani Kumar, Janta Nagar St No 1 ya 2) in Black Shirt, किसी (शायद पेस्टिसाइड की) प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर है), इसने मेरी एक साइड से बाजू पकड़ी थी:
-
Mahinder Malshiya (lives in Ratan Rahi MC Street, Paras Ram Nagar, on rent. Currently somewhere around St 10, पहले योगी नगर में भी शायद रहता था, पर पक्का नहीं)। लोगों के घरों में जाकर बॉडी मालिश का काम करता है, इसने बाकियों का साथ दिया था (सबसे दायें तरफ़, पीली और काली टी-शर्ट में):
यह अपनी गर्दन एक साइड को टेढ़ी सी करके रखता है। -
संदीप मोटा (सफेद , ट्रैक्टर ड्राइवर का बेटा, परस राम नगर की 10 नंबर गली में रहता है, बिलकुल बेहला है, इसी ने मेरे सर के पीछे पूरी जोर से इन्टर लोकइंग टाइल मारी थी। यदि मैं न चीखता, तो शायद अभी और भी मारता। इसका इरादा पक्का मुझे जान से मारने का था। इसके माता पिता ने इसको ऐसी ही शिक्षा दी होगी। बल्कि सभी गुंडे जीतने दोषी होते हैं, उतने ही दोषी उनके माँ बाप भी होते हैं। क्यूंकी उनकी परवरिश ही कुछ इस ढंग से होती है। वरना माँ के पेट से कोई गुंडा नहीं पैदा होता।
-
इसके बाद रिंकू बंसल [ 9815568150 ] पेंटर और फ्लेक्स का काम करता है। यह गोपाल नगर की चुना भठि वाली गली में रहता है। इसके पास लाल स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल और ऐल्टो कार है। यह अपनी बीमार माँ के साथ रहता है, बानिया बंदा है, मेरे से कई बार दुकान पर सर्विस ले चुका है, फिर भी यह मुख्य बंदों में से एक है। यह इधर उधर बाहरी शहरों में पेंटिंग के ठेके लेता है और किसी दिहाड़िए को साथ रख कर पेंटिंग करता है। यह भी सुना है की परस राम नगर में किराये के 2 कमरों में रहता है। इसकी फोटो पीठ के साइड से है, लेकिन जल्द ही यह गिरफ्तार हो जाएगा, अभी यह बाहर भाग गया है। निम्न फोटो में जो टोपी वाला कैमरा की तरफ पीठ करके एक साइड पर खड़ा है, यह वही है:
बाद में फोटो मिल गई, जो फोटो में दाईं और है:
-
और अंतिम एक गोविंद मोटर साइकिल मिकैनिक है, जिसकी गिरफ़्तारी हो चुकी है, वो नई बस्ती की 1 या 2 नंबर गली में रहता है, और जो पुखराज थीअटर की साइड वाली गली है, लगभग सुभाष स्पेर पार्ट के पीछे, मोटर साइकिल मिकैनिक का अड्डा लगा कर रिपेर का काम करता है। इसने थोड़ा कम अटैक किया था, घुसे मारे थे।
इन लोगों ने वहाँ चाय वाले के खोखे के पास बैठ कर प्लैनिंग कर ली और एक सिमेन्ट की इन्टरलोककइंग वाली ईंट खोखे में छिपा कर रख ली। खोखे का वो कोना भी फाइनल कर लिया जहां किसी भी cctv की पहुँच नहीं होगी। यह चीज का गवाह मैं खुद इसलिए हूँ क्यूंकी घटना के बाद जब वो भाग रहे थे, तो चाय वाले ने पीछे से चिल्ला कर उनको कहा की ‘मैंने साला कहा था की यहाँ पर मत करना’। इतनी बात काफी थी यह प्रूव करने के लिए चाय वाले को पता था।
दूसरे, जब मैं अस्पताल में था, तो चाय वाले, जिसका नाम प्रेम है, ने मार्केट वालों और मेरी वाइफ को अलग अलग मिलने पर कहा की ‘मैंने बाउ जी (यानि मुझे) आवाज मार कर कहा था की बाउ जी, आप परे भाग जाओ, पर बाउ जी ने यह बात सुनी नहीं’। जब की असलियत यह है की इसने मुझे ऐसी कोई आवाज नहीं मारी, यदि मारी होती तो मैं तुरुन्त दूसरे दुकानदारों के पास जाकर बैठ जाता। इन सब बातों के पता चलने पर मार्केट वालों ने अब प्रेम चाय वाले का पूरी तरह से बॉइकाट कर रखा है, की चाय किसी से भी मँगवा लेंगे, पर प्रेम के अड्डे से नहीं, क्यूंकी यह प्लैनिंग में शामिल था, और इसी (और एक बीड़ी सिगरेट की रेहरी वाले) का सहारा लेकर वो यहाँ मजमा जमाए रखते थे।
और अंत में, चाहे उनके मुझे मारते वक़्त का खोके के उस कोने का विडिओ नहीं है, पर घटना के बाद वहाँ से भागते हुए कल्प्रिटस का विडिओ खुद sho parminder singh ने पड़ोसी के cctv से निकलवाया और मुझे भेज जब मैं अस्पताल में जखमी पड़ा था। वो विडिओ अभी भी मेरे पास है। लेकिन कोई पुलिस वाला आया ही नहीं मेरी कोई बात पूछने के लिए।
थड़ा, जिसकी आड़ में यह सब करते हैं, उसकी, घटना के बाद की, कुछ तस्वीरें इस टॉपिक में देख सकते हैं आप।
#goons
#bobby’s
#trader’s
#head-injury
#golu-ashwani-mahinder-malshiya-govind-rinku-bansal-sandeep-mota
#head-opened
#shop-keeper’s-head-opened-by-goons
#bathinda-police-one-of-the-most-corrupt-in-punjab
#bhagwant-maan
#cm-punjab