अगर आपकी प्रॉपर्टी का स्मार्ट कार्ड बना हुआ है, यानी BMC के रिकॉर्ड में आपका मोबाइल नंबर आपकी प्रॉपर्टी के साथ attach है, तो अब आप पानी sewerage के बिल्स भी ऑनलाइन भर सकते हैं।
इसके लिए आपको http://eservices.mcbathinda.com/ पर जाना होगा।
अपनी प्रॉपर्टि का UID नंबर भर्ना होगा (जैसे की: Z300199-000-000 अंतिम 6 ज़ेरो फालतू हैं शायद और अपने आप लग जाती हैं)।
ऐसा करते ही आपको आपके मोबाइल पर 4 डिजिट का एक otp आएगा। कई बार corporation के कंप्युटर काम न कर पाने की हालत में otp बहुत देर बाद आता है, या आता ही नहीं है। ऐसी हालत में 1-2 दिन रुक कर ट्राइ करने के इलावा corporation के ऑफिसर से (9780042101 पर) बात करें।
सही otp भरने पर आपके सामने एक स्क्रीन आ जाएगी, जैस्पर आप अपने वॉटर, sewerage और प्रॉपर्टि टैक्स के बिल भर पाएंगे।
प्रॉपर्टि टैक्स ऑनलाइन कैसे पे करें, मैंने इस टॉपिक में थोड़ा डीटेल में बताया है।
अगर कोई भी दिक्कत आती है तो मुझे 9478784000 पर उसका स्क्रीन शॉट भेजें/टेलेग्राम msg करें।