जैसा की इस पोस्ट में बताया गया है, रोटी वाला रेस्टोरेंट की प्रमोशन फिर से चालू है। वैसे तो आप same पिछली प्रमोशन में सारी डीटेल देख सकते हैं। कुछ इम्पॉर्टन्ट या पिछली ऑफर से भिन्न बातें हैं, वो मैं नीचे बता रहा हूँ।
- यह कॉन्टेस्ट आज से लेकर 10 जनवरी, 2020 सुबह 10 बजे तक चालू है।
- कॉन्टेस्ट जीतने के एक महीने के अंदर आप कभी भी इसको अवैल कर सकते हैं।
- आपको अपनी वाइफ/फॅमिली के साथ जाना होगा। अकेले जैंट्स मान्य नहीं हैं।
- 500 रूपीस तक का उनके यहाँ से कुछ भी आप खा सकते हैं।
इस साइट पर ऐक्टिव रहने के अंक/तरीके
- जितनी पोस्ट्स आप रीड करेंगे, हरेक पोस्ट का 1 अंक।
- जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे, हरेक लाइक का 1 अंक।
- पोस्ट्स क्रिएटेड/रिप्लाइस गिविन: आपके द्वारा किसी भी टॉपिक में पोस्ट/किए गए रिप्लाइ के 2 अंक।
- ‘लाइक’ रिसीव्ड: आपकी पोस्ट पर आपको मिले हरेक लाइक के 3 अंक। लेकिन इसमें पिछले 15 दिन में क्रीऐट किए गए अकाउंट द्वारा दिया गया ‘लाइक’ (या रिप्लाइ) काउन्ट नहीं होगा।
- और अंत में, आपके द्वारा क्रीऐट किया गया कोई भी टॉपिक आपको दिलाएगा, 7 अंक। और उस पोस्ट पर मिले हरेक रिप्लाइ के 3 अंक अलग से। (लेकिन उसमें मेरे और आपके खुद के द्वारा दिए गए रिप्लाइ शामिल नहीं होंगे)
अब कुछ नियम:
- अगर आप सिर्फ कोई लिंक शेयर करते हैं, तो वो पोस्ट काउन्ट नहीं होगी (हो सकता है आपकी वो पोस्ट डिलीट ही कर दी जाए)। अगर आपने कोई लिंक शेयर करना भी है तो भी उस टॉपिक/पोस्ट में पूरी डीटेल लिखिए, ताकि रीडर को उस लिंक पर जाने की जरूरत ही न पड़े। केवल लिंक शेयर मान्य नहीं होगा। ऐसे लिंकड़ पोस्ट तो कितनी मर्जी डाल दे कोई।
- ‘व्यूड़’ पोस्ट्स का कोई अंक नहीं (इसमें वो पोस्ट आती हैं, जो आपने पढ़ी नहीं, सिर्फ देखी हैं। शायद आपको यकीन न हो की हमारा साइट यह डाटा भी रखता है)।
- एक ही पीरीअड/वक़्त में आप एक ही कॉन्टेस्ट जीत सकते हैं। अगर उन्ही दिनों इस साइट पर कोई और कॉन्टेस्ट भी चल रहा हुआ तो आप एक में ही विनर डिक्लेर हो पाएंगे।
अगर आप हमारे साइट पर काफी ऐक्टिव रहते हैं, और आप कुछ ही नंबर से पीछे रह गए, तो हो सकता है, हो सकता है, पक्का नहीं, तो आपको भी हम कोई बढ़िया कान्सलैशन प्राइज़ दे दें।
#contest
#RotiWala
इससे पहले का कॉन्टेस्ट। और इसके बाद/नेक्स्ट कॉन्टेस्ट।