वैसे तो हमारी साइकिल शॉप के बारे में गूगल बिजनस पर जो रिव्यू मिले हुए हैं, या मिलते रहते हैं, वो ही सब कुछ बता देते हैं (हम highest रैंकड हैं गूगल बिजनस पर), लेकिन फिर भी हमारे कुछ कस्टमर जो स्पेशल हमारी तारीफ़ करके जाते हैं, वो हम यहाँ इस टॉपिक के नीचे डाल देते हैं।
आप भी हमारे कुछ कस्टमर के मुहँ से निकले यह शब्द सुन लीजिए।
एक फौजी जो की मलुका गाँव से बिलॉंग करता है और मणिपुर में पोस्टेड है। उसने नेट पर से हमारा नंबर देख कर निकाला और फोटो की माँग की। हमने उसको बताया की हमने फोटो अनलाइन भेजनी बंद कर रखी है। या फिर आप 100 रूपी भेज दीजिए, जो की जब आप साइकिल लेंगे उसमें अजस्ट कर देंगे। उसने न केवल 100 रूपी भेज दिए, लेकिन बाद में 2 साइकिल की पेमेंट 16000 के करीब भी भेज दिए। और हमने साइकिल भेज दिए। अगले दिन उसने फोन पर कितनी तारीफ़ की, आप खुद नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं।
- पहली बार जिस दिन साइकिल खरीदने के लिए उन्होंने पैसे भेजे, और साइकिल रीसीव किए, उसके बाद:
और उसके कई दिन बाद, उसने फिर से तारीफ़ के लिए फोन किया, वो भी आप यहाँ पर सुन सकते हैं।
#thecycleshop
#praise
#by-fouji
#Fouji-praise
#fauji