बठिंडा हेल्पर की सारी एक्टिविटी की टेलेग्राम पुश notifs कैसे प्राप्त करें?

Whatsapp की तरह, अपने मोबाइल पर पुश नोटिफ़्स: summary/शॉर्ट में:

अगर पहले आप बठिंडा हेल्पर की ऐप इंस्टॉल करना और कोई पोस्ट डालना सीखना चाहते हैं तो यहाँ इस पोस्ट से सीख सकते हैं।

अगर आपको ये confusion हो रहा है कि बठिंडा हेल्पर की ऐप के साथ टेलेग्राम क्यूँ इंस्टॉल करनी जरूरी है और दोनों का आपस में क्या रिश्ता है तो 2 मिनट निकाल कर ये पोस्ट पढ़ लीजिएगा।

  1. प्ले स्टोर से टेलीग्राम ऐप इनस्टॉल कर लेनी है। ये ऐप बिल्कुल whatsapp की तरह ही होती है, दिखती है, काम करती है। लेकिन मोबाइल पर स्पेस बिलकुल ही न के बराबर घेरती है, क्यूंकी इसके सभी msgs हमारे मोबाइल में सेव न होकरके, उनके सर्वर पर सेव रहते हैं।
  2. टेलेग्राम इनस्टॉल करके उसको व्हात्सप्प की तरह ही एक बार ओपन/जॉइन कर लेना है.
  3. उसके बाद टेलीग्राम में आपको 2 लिस्ट ज्वाइन करनी हैं। पहली लिस्ट bathinda सर्च करके (या फिर इस लिंक पर क्लिक करके: http://t.me/BathindaHelper) ज्वाइन हो जाएगी।
  4. दूसरी लिस्ट के लिए आप bathindahelper.com (बिना किसी स्पेस के, छोटे अक्षरों में) सर्च करेंगे तो आपको एक ब्लैक कलर के थिंकिंग मैन वाले आइकॉन वाली चैनल/लिस्ट दिखेगी, आपको उसमें start पर क्लिक करना है।
  5. ऐसा करते ही वो आपको एक 9 डिजिट का नंबर देगी, और उस नंबर को आपने बठिंडा हेल्पर की app के User Settings> Preferences> Profile के अन्दर जाकर सबसे निचे वाली आप्शन में भरना है (स्क्रीन शॉट निचे दिए हैं)। यह सब कुछ 5 मिनट का ही काम है।

अगर यह सब डीटेल में, स्क्रीन शॉट/फोटोस के साथ देख कर समझना चाहते हैं, तो नैक्सट रिप्लाइ पढ़ लें।
लेकिन अगर आपको दिक्कत लग रही हो तो आप 9:15 मिनट का यह वाला विडियो देख कर भी समझ सकते हैं।

अगर हमें मिल कर अपना मोबाइल (फ्री में) सेट करवाना है तो आप कभी भी हमारे ऑफिस,
यूको बैंक के पीछे, नजदीक एसबीआई बैंक, अमरीक सिंह रोड पर मिल सकते हैं। कोई भी दिक्कत आये तो 94-7878-4000 पर संपर्क कर सकते हैं।

#Tutorials टूटोरियल
#Training ट्राइनिंग्स

1 Like

डीटेल में (स्क्रीन शॉट्स के साथ नीचे समझाया गया है):

सिर्फ 3 से 5 मिनट का काम है।

  1. प्ले स्टोर से टेलीग्राम app या आईफोन अप्प मार्केट से इनस्टॉल कर लीजिये। और उसको (व्हात्सप्प की तरह) एक्टिवेट कर लीजिये।
2. इसके लिए टेलीग्राम को ओपन करके, अपना खुद का मोबाइल नंबर भर कर (आपके उस नंबर पर एक कॉल या otp आएगा) अपने टेलीग्राम को शुरू कर लें।

उनकी कॉल या OTP के बाद जो भी prompt आये, उस को ‘allow’ कर दें ।

अगर कहीं भी अटक जाएँ तो मुझे 94-7878-4000 पर स्क्रीन शॉट भेज दें, और मैं आपकी हेल्प करूंगा।

  1. टेलीग्राम में bathinda (या bathindahelper.com) सर्च करने पर आपको है निचे दी गयी चैनल लिस्टस दिखेंगी। इस/फोटो में जो पहले नंबर पर (ब्राउन से कलर में सभी हाथ आपस में जुड़े हुए हैं) चैनल आ रहा है, आपने उस पर क्लिक करके जॉइन होना है।

इसके साथ ज्वाइन होने से अब आपको अपने प्लेटफार्म की सभी notifs मिलनी शुरू हो जाएँगी। इसलिए आप चाहें तो नैक्सट स्टेप मत करें, और बात यहीं पर खत्म। लेकिन नैक्सट स्टेप का एक एक्सट्रा बेनिफ़िट है, जो नीचे बताया गया है।

हो सकता है की कुछ मेम्बर्स को इस एप की notifs डिस्टर्बेंस करती लगें।
तो ऐसे मेम्बर्स उस लिस्ट को, जो आपने अभी उपर तीसरे स्टेप में जॉइन की है, म्यूट कर दें और नीचे दिये अनुसार पर्सनल नोटिफ़ वाली लिस्ट में जुड़ जाएँ।

पर्सनल नोटिफ़ वाली लिस्ट दूसरे नंबर पर दिख रही है, जिसका नाम ‘बठिंडा.xyz पर्सनल notifs’ है और आइकॉन ब्लैक कलर का थिंकिंग मेन है। इसमें जुडने से आपको सिर्फ वही नोटिफ़्स मिलेंगी, जिससे आपका संभन्ध है। यानी जिस पोस्ट पर आपने रिप्लाइ किया है, या कुछ पूछा है, सिर्फ वही नोटिफ़्स मिलेंगी उस लिस्ट में। इसको जॉइन करने का ढंग नीचे बताया गया है।

  1. अगर आप पर्सनल नोटिफ़्स (जिसमें सिर्फ आपके रिप्लाइ या आपकी पोस्ट्स के उपर कोई एक्टिविटी हुई सिर्फ़ उसी की नोटिफ़्स) अलग से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को पर्सनल नोटिफ़्स वाली चैनल लिस्ट सर्च करके जॉइन करनी है। उसमें आपको वो लिस्ट/चैनल ओपेन करना है, जो उपर दिखाई गयी तस्वीर में दूसरे नंबर पर है। जिसके साइड पर ब्लैक कलर में ‘थिंकिंग मैन’ दिखाया गया है।

उस लिस्ट के अंदर आपने ‘start’ के बटन को दबाना है। जैसे अगली तस्वीर में दिखाया गया है:

  • ‘स्टार्ट’ होते ही यह आपको 9 डिजिट का एक नंबर देगा।

  • आपने वो नंबर बठिंडा हेल्पर की अप्प/वैबसाइट में एक जगह फिल करना है। इसके लिए ऐप में लॉगिन करें और User Settings> Preferences> Profile के अन्दर जाकर सबसे निचे वाली आप्शन (जहां लिखा है: ‘Telegram Notifications’) में भरना है (स्क्रीन शॉट निचे दिए हैं)।


यह सब कुछ 5 मिनट का ही काम है।

ऊपर के सभी स्टेप्स यदि अगर आपने एक विडियो में देखना है तो 7:17 मिनट का यह विडियो भी देख सकते हैं। यह विडियो चौथा और 5वा, दोनों स्टेप्स को दिखाता है (जिसमें बताया गया है की अगर आपको ज्यादा notifs परेशां करती हैं तो सिर्फ अपने खुद से सम्भ्धित notifs कैसे प्राप्त कर सकते हैं)।

अगर कुछ डाउट रह गया है तो इस पोस्ट के निचे ‘रिप्लाई’ का बटन दबा कर येहीं पर रिप्लाई करें। मैं तुरुन्त respond करूँगा।

अगर आपको लगता है की टेलेग्राम की क्या उलझन है, या 4th स्टेप की जरूरत क्यूँ है, तो यह आर्टिक्ल पढ़ कर आपको समझ में आ जाएगा।

1 Like

टेलेग्राम एप व्हात्सप्प से कहीं ज्यादा बहतर एप है।
लेकिन यह सिर्फ उन लोगों को मालूम है, जो टेलेग्राम को यूस करते हैं।

1 Like