अपने msg के साथ फोटो, औडियो या विडियो कैसे अटैच करें

अगर आप अभी नॉर्मल पोस्ट (बिना फोटो/मीडिया आदि अटैच किए) डालना सीखना चाहते हैं तो पहले आप यह पोस्ट पढ़ सकते हैं, पढ़नी चाहिए।

  • जब भी आप नया msg लिख रहे हों, तो उसके साथ कोई फोटो/औडियो/विडियो अटैच करने के लिए, msg कोंपोस विंडो में, नीचे दायें साइड पर मीडिया/फोटो अपलोड का बटन दबाईये। जैसे की नीचे दिखाया गया है।

और फोटो अपलोड बटन दबा कर, फोटो अटैच करके, उसके साथ जो प्रीव्यू का बटन है, उससे अपनी फोटो प्रीव्यू भी कर सकते हैं, की फोटो कैसे/ठीक दिख रही है या नहीं?

नोट: अगर आप यह पोस्ट पीसी/डेस्कटॉप पर क्रिएट कर रहे हैं तो आप बिना बटन यूस किए अपनी फोटो सीधे कॉपी पेस्ट भी कर सकते हैं। लेकिन फिर भी अगर चाहिए तो पीसी में फोटो/मीडिया अपलोड का बटन ऊपर टूलबार में मिलेगा।
image


  • अपलोड बटन को क्लिक करके आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगी। अगर आपने फोटो अभी शूट करनी है, तो उनमें से पहली ऑप्शन पर क्लिक करें। यदि फोटो पहले से आपके मोबाइल में मोजूद है, तो फोर्थ ऑप्शन पर करें।
चारों ऑप्शनस की गहराई से डीटेल जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
  • पहली ऑप्शन (capture इमेज) से आप अपने मोबाइल कैमरा से फोटो खींच कर अपने msg में डाल सकते हैं।
  • दूसरी ऑप्शन (कैम्कोर्डर) से छोटा सा विडियो रेकॉर्ड करके सीधा msg में डाल/एम्बेड कर सकते हैं। (अपने कैमरा में से विडियो की क्वालिटी 320 या इससे कम रखेंगे तो विडियो और ज्यादा लंबा लेकिन साइज़ में छोटा बनता है)।
  • तीसरी ऑप्शन (रिकॉर्डर) से आप अपनी बात बोल कर रेकॉर्ड कर सकते हैं और वो बोला हुआ msg सीधा आपके msg में एम्बेड हो/डल जाएगा।
  • और लास्ट/चौथी ऑप्शन से आप अपने मोबाइल में पहले से खींची हुई, या स्क्रीन शॉट लिया हुआ, फोटो डाल सकते हैं।

इन चारों में से कोई भी ऑप्शन चूस करके जब आप फोटो/मीडिया msg में डाल चुके होंगे, तो आपको कोंपोस विंडो में वो फोटो नहीं दिखेगी, बल्कि यहाँ msg विंडो में ऐसे कुछ लिखा दिखेगा:
image
इसको आपने बिल्कुल नहीं छेड़ना। बल्कि कोशिश कीजिए कि इसके ऊपर और नीचे एक-एक ख़ाली लाइन हो। अगर इसका एक भी अक्षर कट गया या अलग हो गया तो आपकी फोटो नहीं दिखेगी।

यदि आप इस लाइन की जगह अपनी फोटो का प्रीव्यू देखना चाहते हैं तो जिस बटन से आपने फोटो अपलोड की थी, उसके साथ ही जो प्रीव्यू का बटन है, उसको दबा कर आप प्रीव्यू देख सकते हैं।
image

बस इसके बाद आपको बिलकुल नीचे एंड पर ब्लू सा जो 'क्रिएट टॉपिक' का बटन है, उसको दबाना है। और दबाते ही आपकी पोस्ट क्रिएट हो जाएगी।

अगर आपने इस लाइन के साथ कोई छेड़ खानी नहीं की होगी तो जैसे ही आप compose विंडों के नीचे ‘क्रिएट टॉपिक’ का ब्लू से कलर वाला बटन दबाएँगे, आपका msg, फोटो/मीडिया के साथ क्रिएट हो जाएगा, और आपको/सभी को सही से, फोटो के साथ ही दिखेगा।

फोटो के इलावा औडियो या विडियो अटैच करने के लिए कुछ एक्सट्रा डीटेल नीचे/नैक्सट msg में बताई गयी हैं।

#tutorials ट्यूटोरियल
#ट्रेनिंग training
#Attach Photo
#Attach video
#Attach Audio

2 Likes
  • अब से बठिंडा हेल्पर पर टेक्स्ट और फोटो के इलावा वॉइस और विडियो msg भी भेज सकते हैं।
    फिलहाल फ़ाइल लिमिट 5 एमबी रखी है। यानी कोई भी फोटो/वॉइस/विडियो मीडिया आपने msg में डालना है तो उसका मैक्सिमम साइज़ 5 एमबी या इससे कम ही हो सकता है, इससे अधिक नहीं। वैसे इस ढंग से औडियो विडियो msg भेजना कोई ज्यादा बढ़िया तरीका नहीं माना जाता। क्यूंकी विडियो अगर छोटा सा भी हो तो उसका फ़ाइल साइज़ बहुत बन जाता है। और दूसरा, टार्गेट यूसर को msg सुनने देखने के लिए पहले अपने मोबाइल में डौन्लोड करना पड़ेगा। जो की प्रकटिकल नहीं है।

  • इसलिए औडियो शेअर करने का एक और फंकशन भी add किया गया है, जिसको सुनने के लिए टार्गेट यूसर को उसे अपने डिवाइस में डौन्लोड करने की जरूरत नहीं है। वो तरीका आप इस पोस्ट में देख सकते हैं।

  • विडियो शेअर करने का एक दूसरा, बढ़िया तरीका है की उसको यूट्यूब या गूगल ड्राइव पर अपलोड करके उसका लिंक यहाँ डाल सकते हैं।