यहाँ पर यह बात ध्यान देने योग्य है की इंटरनेट पर दोनों तरह की जानकारी उपलव्ध है, धार्मिक बुक्स में भी बहुत जगह इस रत्न और बाल्मीकि का जिक्र एक साथ आया है, फिर भी मैंने अपने भाई चारे और समाज का सोहादर को कायम रखने की दिशा में, मैंने, अपना फर्ज पूरा करते हुए, अपने उसी फेस्बूक अकाउंट से फिर से एक विडिओ पोस्ट डाली, जिसमें वो मंजुला सहदेव की अखबार की वो कटिंग, के हवाले से यह स्वीकार किया की मेरे से गलती हुई, और मैं सबसे जिसको भी कोई ठेस पहुंची, माफी माँगता हूँ। और यह भी कहा की अब से वो पक्ष मानूँगा, जो हमारी लोकल कम्यूनिटी चाहती है।
और यहाँ तक की उसके बाद मैंने दीपक परोचा को वापिस खुद फोन करके माफी मांगी। जिसकी 3:35 मिनट की रिकॉर्डिंग आप यहाँ सुन सकते हैं:
लेकिन इतना सब होने के बाद भी, मेरी उसी माफी के जबाब में वो बंदा धमकी भरे लहजे में कहता की हमारे 22 मोहल्ले हैं, जिसका मीनिंग मुझे यह समझाया गया की वो 22 मोहल्ले इकठे होकर मेरे पर अटैक करेंगे। यहाँ तक की उसने वोही फोन अपने एक साथी को पकड़ा दिया, और वो उससे भी ज्यादा आक्रामक था। आप सारी बात ऊपर दिए लिंक पर सुन सकते हैं।
इसके बाद दोस्तों, अगले आधे घंटे में, मुझे ऐसे ऐसे नम्बर से फोन आने लगे, जैसे इन्होंने अपने समुदाय में यह ढिंढोरा पिटवा दिया हो की मुझे फोन कर कर तंग करो, मुजह बहुत जगह से फोन आने लगे।
आखिर में मैं अपने मन को बहलाने के लिए, रोज की तरह सेर पर चला गया। मैं अपने घर से रेल्वे रोड, और वीर कालोनी की तरफ गया ही था, मैंने सोचा की वीर कालोनी में लाइट/प्रकाश की और मूड जाता हूँ। तो वहाँ पे मुझे 2-4 लड़के (2 करीब आए और 2 परे खड़े रहे), जिनकी उम्र करीब 20 और 30 के बीच रही होगी, ने रोक लिया। उन्होंने सीधा ही आवाज मारी, बॉबी, समाज सुधारक। और मेरे पलटते ही मेरे सर के करीब खड़े हो गए। मैं डर गया। लेकिन उन्होंने मुझे छूए बिना, यह शब्द बोले:
"अपना ध्यान रखना, तेरे साथ आने वाले दिनों में बहुत बुरा होगा। खुद की जान को बचा कर रखना, यह कब चली जाएगी, तेरे को भी पता नहीं चलेगा।” मैं उसके बाद इतना डर गया की आगे जाने का होंसला नहीं हुआ, और वापिस घर आ गया। घर में मैंने अपने बच्चों और वाइफ की और देखा और फैसला न कर सका की उनको यह बात बताऊँ या नहीं. लेकिन अंतत जीवन पर धमकी मिली थी, तो मुझे बतानी ही पड़ी। लेकिन मेरे दिल में घबराहट बढ़ने लगी। मेरे बच्चे कहते की डैडी आप अपना फोन बंद करके सो जाओ।
उसके बाद करीब 9/9.30 बजे का टाइम होगा, की मुझे फिर से एक अनजान नंबर 7009971217 से फोन आया, और उसने अपना नाम Deep Dashanand, Ravan Sena Bharat Sanghthan, Dist Ferozepur, बताया।
उस काल के शुरू में ही पता चल गया की उन्होंने कान्फ्रन्स काल की है, और दूसरी साइड में कई बंदे हैं। आप रिकॉर्डिंग सुनेंगे तो आप को भी पता चल जाएगा। 3:16 की रिकॉर्डिंग आप आगे सुन सकते हैं। कृपया इस रिकॉर्डिंग को बच्चों और औरतों के बीच बिना हेड फोन के मत सुनिए, हिन्दू देवी देवताओं को बहुत गंदी गाली बकी है उन्होंने:
उसके बाद उसने ऊपर दी रिकॉर्डिंग में ऐसे शब्द बोले की कोई भी हिन्दू अपने कानों से सुन नहीं सकता।
उसने सीधा कहा की “कृशन अपनी मामी को चोता रहा है, ब्रह्म अपनी बेटी को चोता रहा है”
उसने इग्ज़ैक्ट यही ‘चो*ता’ वाले शब्द बोले। अब यह लगभग असहनीय हो चला था।
अब यह मेरे अकेले के खिलाफ इतने लोग झुंड बन कर इकठे हो चुके थे, और मुझे मारने की धमकी के इलवा मेरे धर्म पर सीधा, और जान भूझ कर अटैक करने लगे थे की मेरे से सहा नहीं जा पा रहा था। अगले 3 घंटों तक मुझे नींद नहीं आई।
और रात को करीब 12 बजे, मेरे सीने में अचानक से बहुत तेज दर्द हुआ। इतना ज्यादा की मुझे लगा मैं अभी मरने वाला हूँ। करीब 5 मिनट तक मुझे बहुत पसीना आया। मेरे मुहँ से आवाज तक नहीं निकली की मैं किसी को आवाज मार के जगा लूँ। लेकिन फिर धीरे धीरे मुझे सांस ठीक से आने लगी। और फिर मैं नींद की एक गोली लेकर सो गया।
और आज सुबह मैं सिवल अस्पताल में अपना चेक अप आदि करवाने गया की कल कोई बड़ी बात न हो जाए। तो मुझे ईसीजी करवाने के बाद पता चला की कल रात मुझे फर्स्ट हार्ट अटैक आया था। जिसके डाक्यमेन्ट और मेडिकल रिपोर्ट मैं अपनी ऐप्लकैशन के साथ लगा रहा हूँ। (वहाँ सिवल अस्पताल में जो रेपोर्ट्स आदि आईं, वो नीचे, नेक्स्ट पोस्ट में दीं हैं)।
और उसके बाद यही कम्प्लैन्ट मैं बठिंडा पुलिस को देने जा रहा हूँ, और पुलिस उनके झुंड का प्रेशर न मानती हुई, सही को सही कहेगी, और अपनी रिपोर्ट बनाएगी। उम्मीद करूंगा की मेरी धार्मिक भावनाएं जान भूजह कर आहात करने वालों के खिलाफ (मैं समझता हूँ की जान भूजह कर और अनजाने में आहात करने में बहुत फरक होता है), और मुझे जान से मारने की धमकी देने वाले अनजान लोगों के खिलाफ़, जो की मैं विश्वास के साथ कहता हूँ की इन्ही के साथी, और इन्ही के भेजे हुए थे, के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। और जो मेरी मेडिकल कन्डिशन और मेंटल ऐगनी के जन्मदाता हैं, उन पर इन सभी धारों के तहत केस दर्ज किए जाएँ।
धन्यवाद उन लोगों का, जो एक समूह के रूप में इकठे होकर, एक अकेले व्यक्ति पर यूँ अटैक करते हैं।